लखनऊ के ठाकुरगंज में पड़ोसी ने पुराने विवाद में पैर छूकर माफी न मांगने दो भाइयों के साथ मारपीट की। भाइयों का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उंगली काटने की कोशिश भी की। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
.
रात को घर लौटते वक्त की थी पिटाई गढ़ी पीर खां निवासी नवीन कश्यप का आरोप है कि गुरुवार रात करीब 12 बजे बाबा हजाराबाग में खड़ा था। इसीबीच पड़ोसी जानू सक्सेना अपने साथियों के साथ आया। उसके बाद एक पुराने विवाद को लेकर गालीगलौज करने लगा। साथ ही कहा कि पैर छूकर माफी मांगो। इनकार करने पर पिटाई की। भाई ने बचाने की कोशिश की तो उसको भी पीटा। यही नहीं लोहे की रॉड से हमला करने के साथ धारदार हथियार से दोनों भाइयों के हाथ की उंगलियां काटने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय का कहना है कि दोनों पक्ष पडोसी है। बच्चों को लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होता है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी जानू सक्सेना के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।