लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एरा मेडिकल कॉलेज के बगल में स्थित अस्करी अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर डॉक्टर के फ्लैट में आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी। डॉक्टर ने हिम्मत दिखाते हुए आग में फंसे परिवार के चारों सदस्यो
.
एक घंटे में आग पर पाया जा सका काबू अस्करी अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर डॉ. निखिल परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार रात करीब 11 बजे खाना खाकर सब लोग लेटे ही थे कि एक कमरे से आग की लपटें और धुआं उठते हुए देखा। जिसे देख डॉ. निखिल ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद अपार्टमेंट में अफरातफरी का माहौल बन गया। डॉक्टर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पूरे परिवार को किसी तरह बाहर निकाला। दूसरी तरफ आसपास के लोगों आग पर काबू पाने के लिए पानी डालना शुरू किया, मगर लपटें और तेज होती चली गईं। सूचना पर पहुंचे चौक एफएसओ पुष्पेंद्र यादव ने तीन दमकल की गाड़ियों से पानी की बौछार कर करीब एक घंटे में आग को बुझा लिया।
सिलिंडर फटने से बचा एफएसओ पुष्पेंद्र ने बताया कि आग को समय पर काबू पाने के आग किचन तक नहीं पहुंची। जिससे सिलिंडर आग की चपेट में नहीं आया और उसको बाहर निकाल लिया गया। आग बुझाने के दौरान पानी खत्म हो गया। ऐसे में दमकल ने एरा मेडिकल कॉलेज से पानी लिया। फ्लैट में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि हादसे में घटना के गृहस्थी का सामान जल गया।