Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
Home लखनऊ टुडे, 31 अक्टूबर- आपके काम की खबर:दीपावली पर आज सुबह से शहर में रहेगा डायवर्जन, बिजली कटौती नहीं होगी

लखनऊ टुडे, 31 अक्टूबर- आपके काम की खबर:दीपावली पर आज सुबह से शहर में रहेगा डायवर्जन, बिजली कटौती नहीं होगी

by
0 comment

नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 31 अक्टूबर, दिन गुरुवार है …

.

हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी,पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं।

पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें…

सुविधाएं, जो सीधे आपसे जुड़ी हैं…

कहां बिजली नहीं आएगी? त्योहारों के चलते शटडाउन कैंसिल रहेगा।
कहां रहेगा डायवर्जन

त्योहार के दौरान 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक रहेगा डायवर्जन

  • चौक क्षेत्र हैदरगंज/सआदतगंज की ओर से आने वाला थ्री व्हीलर, विक्रम, टैम्पो नक्खास तिराहा से नादान महल रोड होकर यहियागंज, रकाबगंज, पुल होकर अमीनाबाद की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात नक्खास तिराहा से सीधे मेडिकल क्रॉस, मेडिकल कालेज चौराहा, शाहमीना तिराहा होकर ट्रैफिक निकलेगा।
  • महानगर क्षेत्र पॉलिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात भूतनाथ तिराहे से दाहिने मुड़कर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात भूतनाथ तिराहे से सीधे लेखराज मार्केट चौराहा से दाहिने नीलगिरी चौराहे से दाहिने होकर निकलेंगे।
  • कलेवा चौराहे से गार्डन बेकरी तिराहे से बांए सामान्य यातायात भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गार्डन बेकरी के सामने से नीलगिरी चौराहे से बांए लेखराज मार्केट चौराहे से बांए होकर जाएंगे।

गोमती नगर क्षेत्र

  • मनोज पांडेय चौराहे से बांए पत्रकारपुरम की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात दयाल पैराडाइज चौराहे से हुसड़िया चौराहा होकर ट्रैफिक निकलेगा।
  • हुसड़िया चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसड़िया चौराहे से सीधे दयाल पैराडाइज चौराहा होकर जा सकेगा।
  • नीलकण्ठ मोड़ आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई वाहन बाजार में नहीं जा सकेंगे, इसी प्रकार आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकण्ठ की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेंगे।

हजरतगंज क्षेत्र

  • चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बांए मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा की तरफ जा सकेंगे, कोई भी वाहन अटल चौक से डीएम आवास के बीच नहीं रुकेगा। यह नो-स्टॉप जोन रहेगा।
  • लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इण्डिया तिराहे से बांए अल्का तिराहा से बांए हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन बैंक ऑफ इण्डिया तिराहा से दाहिने डनलप तिराहे से सहारा मॉल की तरफ जाएंगे।
  • सप्रू मार्ग से डनलप तिराहा बांए बैंक ऑफ इण्डिया होते हुए हजरतगंज एवं दाहिने सहारा मॉल होते हुए शाहजनफ रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • सिकन्दरबाग से शाहजनफ रोड होते हुए सहारागंज मोड़ से बाए डनलप, बैंक ऑफ इण्डिया होते हुए मेफेयर, हजरतगंज, सहारागंज मोड़ से सीधे चिरैयाझील होते जाएंगे।
  • परिवर्तन चौक से आने वाला यातायात केडी सिंह बाबू स्टेडियम मोड़ से चिरैयाझील होकर सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • परिवर्तन चौक से हजरतगंज बाजार के लिए आने वाला यातायात हिन्दी संस्थान से बांए मोड़कर सरोजनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में पार्क होंगे। लालबाग चौराहे से मेफेयर तिराहा आने वाला यातायात लालबाग से वाल्मीकि तिराहा (थाना हजरतगंज के सामने से होकर) वाल्मीकि से बांए मुड़कर केडी सिंह स्टेडियम से आगे जा सकेगा।

नोट – हजरतगंज बाजार में अपना वाहन लीला सिनेमा रोड से मल्टी स्टोरी पार्किंग के पिछले गेट से वाहन पार्क कर सकेंगे। अगले गेट (मोतीमहल साइड) से पैदल निकलकर जा सकेंगे।

एडवाइजरी

अमौसी एयरपोर्ट, श्रृंगार नगर, आलमबाग, चारबाग, हजरतगंज, महानगर, लेखराज, भूतनाथ, मुंशी पुलिया बाजारों के लिए मेट्रो रेल सेवा व अन्य स्थानों के लिए रेडियो टैक्सी व अन्य सार्वजनिक परिवहन साधन उपलब्ध है। अगर 1 घंटे से अधिक बाजार में रहना है तो निजी वाहनों का प्रयोग न करें। वाहनों को बाजारों से दूर पार्क करें। सुरक्षा का ध्यान रखें। थोक विक्रेता व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों को चाहिए कि माल की लोडिंग और अनलोडिंग का काम रात 11.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक करें।

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ खेल

खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

    • FSDA टोल फ्री हेल्पलाइन मुख्यालय: 18001805533
    • जिला स्तरीय हेल्पलाइन : 915223514492
    इलेक्ट्रिक बसों की शिकायत का हेल्पलाइन नंबर
    • 18001805014
    पार्क अपडेट
    • जनेश्वर मिश्र पार्क में टिकट के दाम 5 रुपए बढ़ा दिए गए। अब 15 रुपए देने होंगे।
    • जुरासिक पार्क में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक एंट्री रहेगी। 3 साल से कम के बच्चों की फ्री एंट्री रहेगी।
    यूटिलिटी अपडेट
    • लखनऊ में 31 दिसंबर तक आधार कार्ड से संबंधित संशोधन आधार केंद्र पर करा सकते हैं।
    दीपावली के लिए करें बस और ट्रेन की बुकिंग
    • बसों के लिए यहां करें बुकिंग https://upsrtc.up.gov.in/
    • ट्रेन के लिए यहां से करें बुकिंग https://www.irctc.co.in/nget/train-search
    पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी
    • 15555 पर कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है।
    धरना प्रदर्शन/ कार्यक्रम
    ट्रेनों के शेड्यूल में फेरबदल
    • ट्रेन नंबर 05186 यशवंतपुर और छपरा ट्रेन का समय बदला गया है। ट्रेन 7:45 बजे झांसी पहुंचेगी और 7:53 बजे झांसी से निकलेगी।
    • नई दिल्ली से छपरा तक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 नवंबर तक किया जाएगा।
    • ट्रेन नंबर 14203-14204 वाराणसी,लखनऊ, वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन नंबर में बदलाव किया गया है। अब इस ट्रेन को 24203, 24204 ट्रेन नंबर से जाना जाएगा। ट्रेन को सुपर फास्ट बना दिया गया है। 25 नवंबर से नया बदलाव लागू होगा।
    • लखनऊ-छपरा वंदे भारत ट्रेन 02270-02269 ट्रेन 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 13 फेरे के लिए चलाई जाएगी।
    • गोरखपुर-गोंडा रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते बंद 12 गाड़ियों का संचालन बहाल कर दिया गया है।
    • गोरखपुर गोंडा रूट पर इंटरलॉकिंग का काम होने से 36 ट्रेनें निरस्त और 63 ट्रेनों का डायवर्जन। 30 अक्टूबर तक लागू रहेगा।
    • बांद्रा टर्मिनस से मालदा टाउन के लिए विशेष गाड़ियों का संचालन 30 नवंबर तक रहेगा। लखनऊ मंडल से ट्रेन आवाजाही करेगी।
    • 04043 गोरखपुर- आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 27 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को चलेगी।
    नई और स्पेशल ट्रेनें
    • 05025/05026 मऊ-उधना-मऊ सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी का संचालन मऊ से 30 अक्टूबर, 2024 दिन बुधवार और उधना से 31 अक्टूबर, 2024 दिन गुरुवार को 01 फेरे के लिए किया जाएगा।
    • 05029/05030 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी के संचालन का विस्तार किया गया है। यह गोरखपुर से 14 और 18 नवम्बर को और बान्द्रा टर्मिनस 16- 20 नवम्बर, 2024 को 02 अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएगी।
    • रेलवे की तरफ से अहमदाबाद से गोरखपुर तक 30 अक्टूबर से 29 नवंबर तक त्योहार विशेष ट्रेन 09449 और 09450 का संचालन 10 फेरे के लिए किया जाएगा।
    • टनकपुर से छपरा के लिए त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन 05021 और 05022 ट्रेन का संचालन 29 और 30 अक्टूबर को किया जाएगा।
    • ट्रेन नंबर 04608/04607 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचालन 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक दो फेरे के लिए किया जाएगा।
    • 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 नवंबर, 2024 से प्रत्येक शुक्रवार को और गोरखपुर से 2 नवंबर 2024 से प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
    • पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से 94 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा।
    • नलबाडी-बाईहटा खंड पर दोहरीकरण के चलते 13 ट्रेन 21 से 29 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी।
    • साबरमती- सीतामढ़ी त्योहार विशेष ट्रेन 09421- 09422 ट्रेन 29 नवंबर तक चलाई जाएगी।
    • आनंद विहार- गोरखपुर 04044-04043 ट्रेन नंबर 9 नवंबर तक चलाई जाएगी।
    • 4 अक्टूबर से हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के लिए 7 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
    • 04062 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल को 6,13,20,27 अक्टूबर और 3,10,17 नवंबर को आनंद विहार से सुबह 9 बजे चलेगी। शाम 5.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
    • 04061 बरौनी-आनंद विहार वापसी में 8, 14,21, 28 अक्टूबर और 4,11,18 नवंबर को बरौनी से सुबह 8 बजे चल कर लखनऊ रात 10.10 बजे पहुंचेगी।
    फ्लाइट की टाइमिंग में फेरबदल
    • इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं है।
    आईआरसीटीसी हेल्पलाइन
    • नवंबर में इंडोनेशिया और बाली की सैर IRCTC कराएगा। इसके लिए बुकिंग नंबर 8287930922 पर की जा सकती है।
    फिल्म सिनेमा हॉल शो

    विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

    जिगरा

    वितिया द हंटर

    जोकर

    स्त्री-2

    फीनिक्स प्लासियो

    सुबह 9.20 बजे से रात 10.50 तक।

    विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

    जिगरा

    वितिया द हंटर

    जोकर

    स्त्री-2

    फन सिनेमा हॉल

    रात 10 बजे और रात 10.50 बजे।

    विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

    जिगरा

    वितिया द हंटर

    स्त्री-2

    वन अवध सेंटर सुबह 10:23 बजे से रात 11:20 बजे तक।

    विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

    जिगरा

    वितिया द हंटर

    जोकर

    स्त्री – 2

    लूलू मॉल सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक।

    विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

    जिगरा

    वितिया द हंटर

    क्रॉउन मॉल सुबह 10 और 11 बजे तक ।

    विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

    जिगरा

    वितिया द हंटर

    शालीमार गेटवे सुबह 10 बजे से 11 बजे तक।
    ज्वेलरी भाव
    सोना

    81,070 रुपए प्रति 10 ग्राम

    चांदी 97,900 रुपए प्रति किलो
    पेट्रोलियम कीमत

    पेट्रोल

    94.56 रुपए प्रति लीटर
    डीजल 87.66 रुपए प्रति लीटर
    CNG 93.96 रुपए प्रति किलोग्राम है
    तापमान

    अधिकतम 33° डिग्री

    न्यूनतम, 23° डिग्री

    हवा की रफ्तार

    15 कि.मी प्रति घंटा

    शहर का AQI अधिकतम 150, न्यूनतम 50
    आज का मौसम दिन में मौसम साफ रहेगा।

    शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर-

    हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।

    Leave a Comment

    About Us

    Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

    @2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

    Adblock Detected

    Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.