लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश काकोरी इलाके में अवैध निर्माण सील किया गया। बिना नक्शा पास कराए ही निर्माण कर दिया गया था। इस दौरान व्यावसायिक कॉम्पलेक्स व गोदाम समेत चार अवैध निर्माणों को सील किया गया।
.
प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि चन्द्र यादव व अन्य द्वारा काकोरी के कटिंगरा में आगरा एक्सप्रेस-वे के पास अवैध निर्माण किया गया था। करीब 1500 वर्ग फिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर लोअर ग्राउंड फ्लोर में दुकानों व अपर ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम व स्टोर रूम का निर्माण कराया जा रहा था। जबकि प्रांजल मिश्रा व अन्य द्वारा काकोरी के बड़ा गांव में आगरा एक्सप्रेस-वे के बायें किनारे पर लगभग 2500 वर्ग फिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। दोनों ही निर्माण को सील किया गया।
225 वर्ग मीटर में अवैध निर्माण
हरिराम, सचिन कुमार व अन्य द्वारा काकोरी में मोहान रोड पर पानखेड़ा में लगभग 225 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तीन मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा था। इसके अलावा राजेश गुप्ता व अन्य द्वारा काकोरी में मौदा रोड पर ग्राम-थर में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकान व गोदाम आदि का व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। वीसी के आदेश से स्थानीय पुलिस की मदद को सभी बिल्डिंग को सील किया गया।