लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के एशियन हॉस्पिटल में मरीज की किडनी निकालने बाद हुई मौतमामले में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अस्पताल को नोटिस जारी किया हैं। वहीं, परिजनों से लिखित शिकायत मांगी है। अफसरों का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर
.
मालूम हो कि, हरदोई के भरावन निवासी 38 साल के सतीश की एक किडनी में स्टोन था जबकि दूसरीकिडनी पूरी तरह से खराब हो चुकी थी। करीब साढ़े चार बजे वह अस्पताल पहुंचे थे। बाद में अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को बताया गया कि मरीज की किडनी में इंफेक्शन था। ऐसे में उसे निकाला जाएगा।
परिजनों ने लगाया था आरोप
डॉ.एसएन सोनकर ने देर शाम मरीज का ऑपरेशन करके एक किडनी निकाल दी। जबकि दूसरी किडनी ने काम करना बंद कर दिया। देर रात करीब 11 बजे मरीज की मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि बिना सहमति लिए जल्दबाजी में ऑपरेशन कर किडनीनिकाली गई थी। इससे मरीज की जान चली गई थी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी करके मरीज के इलाज से जुड़े दस्तावेज तलब किए हैं।
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल के मुताबिक, मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है। कमेटी साक्ष्य व पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करेगी। जांच में सर्जन की लापरवाही मिलने पर डॉक्टर की प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाए जाने की संस्तुति होगी।