लखनऊ. बड़ा मंगल का आयोजन इस बार भी शहर में पूरी भव्यता के साथ किया जा रहा है। ज्येष्ठ महीने के पहले मंगलवार यानी 28 मई को इंदिरा नगर बी ब्लॉक के साईं मंदिर मीरा पंत समिति का 1 साल पुराने भंडारे की तैयारियां जोरों पर हैं। करीब 300 हजार लोगों के लिए भंड
.
मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी कतारें होंगी, भंडारे में मिलेगा प्रसाद
बड़ा मंगल शुरू होने की मान्यता अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर से जुड़ी हुई है। लखनऊ में बड़ा मंगल पर सुबह से लेकर देर रात तक हनुमान मंदिरों में भीड़ उमड़ती है। दर्शन मंदिर में, मगर प्रसाद लेने लोग भंडारों में पहुंचते हैं। मंदिरों के बाहर मेला जैसा नजारा दिखने वाला है।
भंडारा के आयोजक मीरा बताती हैं- हमारा भंडारा एक साल से लग रहा है। यहां के भंडारे की सब्जी का स्वाद ऐसा है कि दूसरे दोने के लिए लोग हाथ अपने आप बढ़ाते हैं। पैदल चलने वाला और कार से चलने वाला दोनों तरह के व्यक्ति हमारे भंडारे में शामिल होते हैं।
भंडारे से जुड़ी दिया, लक्ष्मी शर्मा ज्ञान प्रसाद कहते हैं- भंडारों के पीछे यही सोच है कि ज्येष्ठ की गर्मी में कोई प्यासा न रहे, कोई भूखा न सोए। लखनऊ बस इसी धर्म को निभाता आ रहा है।