होमस्पोर्ट्सक्रिकेटरोहित की जगह ‘शर्मा’ जी का लड़का और कोहली की जगह गायकवाड़… टीम इंडिया को मिल गए दिग्गजों के रिप्लेसमेंट?
रोहित की जगह ‘शर्मा’ जी का लड़का और कोहली की जगह गायकवाड़… टीम इंडिया को मिल गए दिग्गजों के रिप्लेसमेंट?
Team India: 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. अब सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर कौन इनकी जगह लेगा?
By : मोहम्मद वाहिद | Updated at : 08 Jul 2024 12:13 PM (IST)
Rohit Sharma And Virat Kohli Replacement: भारतीय क्रिकेट से दो दिग्गजों का दौर अब खत्म हो गया है. दरअसल, 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के दो सबसे बड़े मैच विनर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल उठने लगा कि आखिर अब कौन इनकी जगह लेगा? खैर, रविवार को इसका जवाब मिल गया है. अब यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया को रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिप्लेसमेंट मिल गया है.
रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 46 गेंद में शतक जड़ यह साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसी मैच में तीन नंबर पर खेलने आए ऋतुराज गायकवाड़ ने बिल्कुल विराट कोहली जैसी पारी खेली. गायकवाड़ ने पहले टीम को संभाला और संयम से बल्लेबाजी की, लेकिन टीम के मज़बूत स्थिति में पहुंचते ही आक्रामक रूप अपना लिया और सिर्फ 47 गेंद में नाबाद 77 रनों की पारी खेल दी. ऐसे में गायकवाड़ ने भी साबित कर दिया कि वह टीम में विराट की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
भारतीय क्रिकेट की देखरेख करने वालों पर अब सबसे बड़ी जिम्मेदारी दो साल बाद होने वाले टी20 विश्व कप की है. भारत को अब रोहित और विराट के बगैर ही इस फॉर्मेट में खेलना है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और भविष्य के कप्तान को उसी शैली के खिलाड़ियों की जरूरत है. इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा हिटमैन रोहित शर्मा की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ जरूरत के हिसाब से विराट कोहली की तरह अपनी बैटिंग से टीम को जीत दिला सकते हैं.
अगला विश्व कप भारत और श्रीलंका में खेला जाना है. भारतीय टीम मेज़बानी के साथ-साथ डिफेंडिंग चैंपियन भी होगी. ऐसे में विश्व कप को घर में रखने के लिए एक मजबूत टीम तैयार करनी होगी. इसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बीसीसीआई और चयन समिति को कई युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाना होगा. अभी अगर बेंच स्ट्रेंथ देखी जाए तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ही सबसे बड़े दावेदार हैं.
Published at : 08 Jul 2024 12:11 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पुतिन से मिलने रूस गए PM मोदी, NATO की अमेरिका में मीटिंग, पश्चिम देशों की क्यों बढ़ रही टेंशन?
रोहित की जगह ‘शर्मा’ जी का लड़का और कोहली की जगह गायकवाड़… मिल गए दिग्गजों के रिप्लेसमेंट?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
हाथरस सत्संग कांड पर राकेश टिकैत ने बाबा की टीम को दी क्लिन चिट? इन पर उठाए सवाल
अरविंद केजरीवाल को वकीलों से एक्स्ट्रा मीटिंग की मिलेगी इजाजत? दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल और ED को भेजा नोटिस
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार