हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियारोका, जनेऊ काट फेंका और फिर धमकाया- दोबारा न इसे पहन लेना! बवाल के बाद यहां FIR
मामले की जानकारी पर हिंदू मुन्नानी (आरएसएस से संबद्ध संगठन) के पदाधिकारियों के साथ आस्तिक समाज के पदाधिकारियों ने 21 सितंबर की रात को पेरुमलपुरम पुलिस (पलायमकोट्टई) में शिकायत दर्ज कराई.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Abhishek Gupta | Updated at : 23 Sep 2024 11:25 PM (IST)
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है. (फाइल)
Source : pujabag.in
Janeu Latest News: हिंदू धर्म में जिस जनेऊ (शरीर पर पहना जाने वाला एक किस्म का धागा) को बेहद पवित्र माना जाता है, उसी को लेकर एक युवक को अपमानित किया गया है. उसे पहले रोका गया, फिर उसका जनेऊ काटकर फेंक दिया गया और बाद में धमकाया गया कि वह दोबारा जनेऊ न पहने.
पूरा मामला दक्षिण भारत के तमिलनाडु में तिरुनेलवेली का है. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित की पहचान 24 साल के अखिलेश के रूप में की गई है. वह 21 सितंबर, 2024 की शाम को भजन में हिस्सा लेने ब्राह्मणों की ओर से चला जाने वाले स्थानीय आस्तिक समाज की ओर जा रहे.
जनेऊ देख उड़ाने लगे थे मजाक!
रास्ते में पीड़ित को मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने पलायमकोट्टई में रोका और फिर उनका जनेऊ काटकर फेंकने के बाद दिया उसका मजाक उड़ाने लगे. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया गया. सोमवार को पुलिस अफसरों की ओर से जानकारी दी गई कि पीड़ित जब धोती पहनकर और बिना शर्ट के कार्यक्रम में जा रहे थे तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका था.
पुलिस ने क्या कुछ बताया? जानें
पुलिस के बयान के अनुसार, “युवकों ने अखिलेश का पवित्र धागा (जिसे तमिल में पूनूल कहा जाता है) काटकर फेंक दिया. वे इसके बाद उनका मजाक उड़ाने लगे और बोले कि वह दोबारा इस पूनूल को न पहनें.” मामले की जानकारी पर हिंदू मुन्नानी (आरएसएस से संबद्ध संगठन) के पदाधिकारियों के साथ आस्तिक समाज के पदाधिकारियों ने 21 सितंबर की रात को पेरुमलपुरम पुलिस (पलायमकोट्टई) में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः ‘आ लग जा गले’, जाकिर नाइक को लेकर PM मोदी के खिलाफ ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी?
Published at : 23 Sep 2024 11:21 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘एक तरफ आतंकवाद’, UN के मंच से बिना नाम लिए पीएम मोदी ने फिर लगाई पाकिस्तान को लताड़
विक्रांत मैसी सबको पछाड़ बने नंबर 1, पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज और फिल्मों की लिस्ट
चुनाव से पहले महायुति सरकार ने एक साथ कौन से चल दिए वो 3 बड़े दांव, जो पलट देंगे महाराष्ट्र का पूरा गेम?
‘अदालत के आदेश के बिना…’, सुल्तानपुर केस के आरोपी के एनकाउंटर पर प्रियंका गांधी ने दागे सवाल- क्यों हो रहा खेल?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार