रैली में तस्वीर लहरा रही थी बच्ची, पीएम मोदी की पड़ी नजर तो तुरंत भेजे SPG कमांडो, फिर…
नई दिल्ली. कर्नाटक के बागलकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान वह कांग्रेस पर जमकर बरसे. इसी रैली में दिलचस्प वाकया भी देखने को मिला. दरअसल, पीएम मोदी जब रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उनका ध्यान एक बच्ची पर गया. जो हजारों की भीड़ के बीच पीएम मोदी की एक तस्वीर दिखा रही थी.
पीएम मोदी सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो से बच्ची से तस्वीर लाने के लिए कहते हैं. इसके बाद मंच से वह बच्ची से फोटो के पीछे अपना नाम और पता लिखने के लिए बोलते हैं. पीएम मोदी बच्ची से वादा भी करते हैं कि वह उसे चिट्ठी जरूर लिखेंगे.
VIDEO | Prime Minister Narendra Modi appreciated a girl’s gesture of bringing a picture of him during today’s election rally in Bagalkote, Karnataka.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/lDmltod14u
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2024
यह भी पढ़ें- ‘हम नोटिस से नहीं डरते…’ दिल्ली पुलिस के समन पर बोले तेलंगाना सीएम रेवंत, जानें पूरा मामला
इस पूरे वाकया का वीडियो भी सामने आया है, 35 सेकंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि मंच से पीएम मोदी के बोलने के बाद एसपीजी कमांडो बच्ची से तस्वीर ले लेते हैं. इसके बाद बच्ची अपनी खुशी जाहिर करती है. इस दौरान बच्ची के साथ रैली में मौजूद लोगों की भीड़ ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाती है. पीएम मोदी बच्ची का उत्साह देखकर बेहद चकित हो जाते हैं और आखिर में थम्स अप भी करते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव को बड़ा झटका, आई ड्रॉप से लेकर मधुग्रिट तक पतंजलि की 14 दवाओं का लाइसेंस सस्पेंड, जानें वजह
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी की रैली के दौरान इस तरह का नजारा देखने को मिला हो. इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव के दौरान एक बच्ची पेंटिंग लहरा रही थी. पीएम मोदी ने बच्ची से कहा था कि आखिर कब तक फोटो को पकड़ कर खड़ी रहोगी. आपके हाथ थक जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी एसपीजी जवानों से पेंटिंग लाने के लिए कहते हैं.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED :
April 30, 2024, 01:07 IST