रेशमा हत्याकांड के आरोपी अभी भी फरार:पति बोला-मुझे मारा-पत्नी की हत्या की और वो फरार हो गए; पुलिस ने शुभम की कहानी पर जताया शक
जबलपुर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार की रात को जबलपुर के बीच शहर में कार से जा रही दंपति पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने शुभम चौधरी और उनकी पत्नी रेशमा की गाड़ी पर पत्थर से हमला किया और फिर उनके साथ लूट की कोशिश की। रेशमा ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान रेशमा का डेढ़ साल का बेटा कार की पीछे वाली सीट पर सो रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लुटेरों ने रेशमा की हत्या करने के बाद उसका नेकलेस,मंगलसूत्र सहित पर्स में रखे करीब 10 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने शुभम और रेशमा का मोबाइल भी लूटकर ले गए है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आदित्य प्रताप सिंह के साथ माढ़ोताल थाना पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हत्या की वारदात को 36 घंटे से अधिक बीत चुके है, आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही रेशमा के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद शुभम के घर पहुंची पुलिस और पूछताछ के दौरान उसके बयान किए दर्ज ।
दैनिक भास्कर की टीम पहुंची परिजनों के पास 2020 में मदर