हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियारेवंत रेड्डी ने की अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले की निंदा, पुलिस ने ‘पुष्पा’ पर लगा दिया बड़ा आरोप
रेवंत रेड्डी ने की अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले की निंदा, पुलिस ने ‘पुष्पा’ पर लगा दिया बड़ा आरोप
Sandhya Theater Stampede Case: पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 22 Dec 2024 11:32 PM (IST)
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी और एक्टर अल्लू अर्जुन (फाइल फोटो)
Hyderabad Police On Pushpa 2 Premier Stampede: तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार (22 दिसंबर, 2024) को कहा कि वो फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर हुई हमले की निंदा करते हैं. वहीं हैदराबाद पुलिस का कहना है कि 4 दिसंबर को जब संध्या थिएटर में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी तो इसकी सूचना अल्लू अर्जुन को दी गई थी लेकिन उन्होंने थिएटर से निकलने से इनकार कर दिया.
रेवंत रेड्डी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं फिल्मी हस्तियों के घरों पर हुए हमले की निंदा करता हूं. मैं राज्य के डीजीपी और शहर के पुलिस आयुक्त को कानून व्यवस्था के संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे रहा हूं. इस संबंध में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वरिष्ठ अधिकारियों को संध्या थिएटर की घटना में शामिल नहीं होने वाले पुलिसकर्मियों को कार्रवाई करने से रोकने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए.”
हैदराबाद पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने रविवार (22 दिसंबर, 2024) को कहा कि पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में थिएटर छोड़ने से इनकार कर दिया, जबकि उन्हें बताया गया था कि थियेटर के बाहर अफरा-तफरी में एक महिला की मौत हो गई है. इससे एक दिन पहले अर्जुन ने कहा था कि जैसे ही उन्हें बाहर की समस्या के बारे में पता चला तो वह संध्या थिएटर छोड़कर चले गए थे.
रविवार को पुलिस ने टाइमस्टैम्प के साथ फुटेज जारी की, जिससे पता चला कि अभिनेता लगभग आधी रात तक थियेटर में रहे. आरोप लगा है कि उन्होंने पुलिस के जाने के अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने भगदड़ और उसके बाद की घटनाओं के क्रम का एक वीडियो प्रजेंटेशन दिया.
थिएटर मैनेजर ने पुलिस को नहीं दी अल्लू अर्जुन के पास जाने की इजाजत
चिक्कड़पल्ली जोन के एसीपी रमेश कुमार ने कहा कि थिएटर प्रबंधक ने शुरू में पुलिस को अर्जुन के पास जाने की इजाजत नहीं दी थी और इस बात पर जोर दिया था कि वह पुलिस का संदेश अभिनेता तक पहुंचा देंगे. एसीपी के मुताबिक, जब अल्लू अर्जुन नहीं गए तो पुलिस ने उसके मैनेजर से संपर्क किया और उसे महिला की मौत और उसके 9 साल के बेटे के गंभीर रूप से घायल होने के बारे में बताया. अधिकारी ने बताया कि लेकिन मैनेजर ने भी उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया.
एसीपी ने कहा, “जब हम आखिरकार अर्जुन के पास पहुंचे और उसे महिला की मौत और लड़के की हालत के बारे में बताया, साथ ही बाहर की अराजकता के बारे में भी बताया, तब भी उन्होंने जाने से इनकार कर दिया और कहा कि वह फिल्म देखने के बाद जाएंगे.”
‘अल्लू अर्जुन को भेजने के लिए करना पड़ा चुनौतियों का सामना’
कमिश्नर ने कहा, “अभिनेता ने पुलिस के अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. क्या यह वीडियो फुटेज यह स्पष्ट नहीं करता कि क्या हुआ? पुलिस अधिकारियों, यहां तक कि वरिष्ठों को भी अभिनेता से संपर्क करने और उन्हें वहां से जाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.”
पुलिस कमिश्नर ने बाउंसरों के व्यवहार पर भी उठाए सवाल
उन्होंने कहा, “मैं इस मौके पर मशहूर हस्तियों के बाउंसरों को चेतावनी देता हूं कि उन्हें अपने व्यवहार के लिए जवाबदेह और जिम्मेदार ठहराया जाएगा. मैं बाउंसरों और उन्हें नियुक्त करने वाली एजेंसियों को कड़ी चेतावनी दे रहा हूं कि अगर उनमें से कोई भी वर्दीधारी पुलिसकर्मी या आम नागरिकों को छूता या धक्का देता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमने देखा है कि संध्या थिएटर में बाउंसरों ने कैसा व्यवहार किया, लोगों को धक्का दिया और यहां तक कि वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी धक्का दिया. मशहूर हस्तियां भी अपने बाउंसरों के व्यवहार के लिए जिम्मेदार हैं.”
ये भी पढ़ें: ‘हमारे खिलाफ बोला तो कर देंगे नंगा’, तेलंगाना पुलिस के एसीपी ने Pushpa के सहारे साधा अल्लू अर्जुन पर निशाना
Published at : 22 Dec 2024 11:32 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बांग्लादेश की अक्ल आई ठिकाने! भारत के सामने यूनुस सरकार ने फैलाए हाथ, 50 हजार टन चावल देगा इंडिया
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके सर्दी, पाइपों और नदियों में जम गया पानी, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
‘किसान नेता डल्लेवाल की हालत गंभीर, बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा’, आमरण अनशन के 27वें दिन बोले डॉक्टर
क्यों ‘परिंदा’ के सेट पर जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़े थे 17 थप्पड़?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक