/
/
/
जिस रेपिस्ट समर्थक मंत्री को BJP ने पार्टी से निकाला, कांग्रेस ने उसे ही बना दिया स्टार कैंपेनर, मचा बवाल
हाइलाइट्स
चौधरी लाल सिंह पहले जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के मंत्री थे.रेपिस्ट का समर्थन करने पर बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था.अब कांग्रेस ने उन्हें स्टेट में पार्टी का स्टार कैंपेनर बना दिया है.
नई दिल्ली. आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट सामने आते ही इसपर हंगामा भी मच गया. राज्य में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की सरकार के दौरान मंत्री रहे चौधरी लाल सिंह के नाम पर विवाद पैदा हो गया. तब चौधरी लाल सिंह बीजेपी के कोटे से मंत्री थे. तब बहुचर्चित रसाना मामले में बच्ची से रेप की एक घटना सामने आई थी. लाल सिंह ने तब आरोपियों के परिवार के समर्थन में हुई प्रदर्शन रैली में उनका साथ दिया था.
उस वक्त मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी ने चौधरी लाल सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब बीजेपी ने चौधरी लाल सिंह को स्टार कैंपेनन बनाये जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. वो आगामी चुनाव के दौरान इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है. भाजपा नेता कविद्र गुप्ता ने कहा की लाल सिंह रेपिस्ट के हक में थे और आज उन्हें स्टार कम्पेनन बनाया गया ये बेहद निंदनीय हैं. लाल सिंह को स्टार कैंपेनर बनाए जाने के सवाल पर कांग्रेस के गठबंधन के साथी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी चुप्पी साथ ली है. उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि यह कांग्रेस का मामला है. इसपर में कुछ कहना नहीं चाहता.
यह भी पढ़ें:- केजरीवाल सरकार काटेगी तिहाड़ जेल के अफसरों की सैलरी! किसको देने का है प्लान, नई योजना का ऐलान
राहुल गांधी के खासम-खास है चौधरी साहब
चौधरी लाल सिंह को जम्मू-कश्मीर की राजनीति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का खासम-खास माना जाता है. दरअसल, बीजेपी द्वारा पार्टी से निकाले जाने के बाद चौधरी लाला सिंह ने अपनी पार्टी डोगरा संगठन बनाई थी. इसी बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जम्मू-कश्मीर के लखनपुर से होकर गुजरी थी. चौधरी साहब ने राहुल की यात्रा के दौरान लखनपुर में जमकर भीड़ जुटाई थी, जिससे खुश होकर राहुल गांधी ने दूसरी बार लाल सिंह को पार्टी में शामिल किया. 2024 लोकसभा चुनावो में चौधरी लाल सिंह को कांग्रेस ने उधमपुर सीट से बीजेपी के मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा था. हालांकि वो इन चुनावों में हार गए थे. अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने चौधरी साहब को स्टार कैंपेनर बनाया है.
FIRST PUBLISHED :
September 6, 2024, 20:21 IST