हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीट्रेंडिंगरूस यूक्रेन के युद्ध में परिवार ने जिसे मरा हुआ माना, 2 साल बाद उसी बेटे ने दरवाजे पर दे दी दस्तक
वलेरिया और रोमन नाम का यह परिवार फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद यूक्रेन छोड़कर अमेरिका आ गया था. इस दौरान उनका 25 साल का बेटा रोमन जूनियर यूक्रेन में ही फंसा रह गया था.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 14 Jan 2025 07:07 AM (IST)
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग से पूरी दुनिया वाकिफ हैं. लेकिन इस जंग में कुछ ऐसे भी करिश्मे देखने को मिले जिन पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल था.
जी हां, हम बात कर रहे हैं अमेरिका में रहने वाले एक परिवार की, जिन्हें लगता था कि उनका बेटा रूस और यूक्रेन के युद्ध में मारा जा चुका है. लेकिन हाल ही में अपने बेटे की तस्वीर एक न्यूज रिपोर्ट में देख परिवार के पेरों तले जमीन खिसक गई, जब उन्हें पता लगा कि उनका बेटा जिंदा है.
वलेरिया और रोमन नाम का यह परिवार फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद यूक्रेन छोड़कर अमेरिका आ गया था. इस दौरान उनका 25 साल का बेटा रोमन जूनियर यूक्रेन में ही फंसा रह गया था, जिसके बाद उन्हें खबर लगी कि उनका बेटा युद्ध में मारा जा चुका है.
लेकिन करीब दो सालों के बाद इस परिवार ने एक न्यूज पेपर में तस्वीर देखी जिसमें उनके बेटे की तस्वीर भी छपी हुई थी. जिसे हाल ही में रूस की जेल से रिहा किया गया था. इसके बाद ऑफिशियली परिवार को 30 दिसंबर को सूचना दी गई कि उनका बेटा जिंदा है और उसे रूस जेल से रिहा किया गया है.
रोमन जूनियर नाम के इस 25 साला शख्स ने जब अपनी मां को कॉल किया तो उसने कहा कि मां तुम रोना मत, मैं घर आ रहा हूं, जिसके बाद परिवार खुशी से उछल पड़ा.
युद्ध में लगी चोटों के घाव अब भी रोमन जूनियर को परेशान कर रहे हैं. जिसके इलाज के लिए परिवार ने फंड जुटाना शुरू कर दिया है.
Published at : 14 Jan 2025 07:07 AM (IST)
ट्रेंडिंग फोटो गैलरी
ट्रेंडिंग वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड
इस साल कितने भारतीय हज यात्रा पर जा सकेंगे? हो गया तय, पीएम मोदी का भी आया बयान
मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी
अब भूलने की बीमारी का भी हो जाएगा इलाज, तोड़ ढूंढने के इतने करीब पहुंचे वैज्ञानिक
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर