महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सोमवार देर शाम अंडरग्राउंड केबल में आग लगी तो जोरदार धमाके होने लगे। हॉस्टल में रह रही छात्राओं में भगदड़ मच गई। अफरा तफरी का माहौल मच गया। जहां यूनिवर्सिटी कैंप
.
आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पहुंची।
शार्ट सर्किट से लगी आग
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी कैंपस में मैत्री छात्रावास में सोमवार देर शाम एमसीबी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बॉक्स में आग लगते ही अंडरग्राउंड केबल ने आग पकड़ ली। जिसके बाद कॉरिडोर के साथ-साथ हॉस्टल के कमरों में भी जोरदार धमाके होने लगे। आग लगते ही छात्राओं में अफरा तफरी मच गई। आनन फानना में छात्राओं में भगदड़ मच गई। सूचना पर हॉस्टल की वार्डन डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी ने सुरक्षा प्रभारी सुधांशु शर्मा को घटना के बारे में बताया।
हॉस्टल की बिजली सप्लाई भी बाधित
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बिजली की लाइन का अंडरग्राउंड केबल और सर्किट जल जाने के कारण हॉस्टल की बिजली बाधित हो गई। रात में साढ़े 8 बजे तक पूरे हॉस्टल में अंधेरा छाया रहा। इलेक्ट्रीशियन ने डायरेक्ट लाइन डालकर बिजली को चालू किया। मैत्री छात्रावास में करीब 348 छात्राएं रहती हैं। आग के चलते छात्राओं को दूसरी विंग में भेज दिया गया था।