रीवा में बिजली कंपनी की लापरवाही का मामला थाने तक पहुंच गया है। बताया गया कि बिजली का तार जमीन से महज 3 फीट की ऊंचाई से निकला हुआ है। जिसमें फंसने से एक गर्भवती गाय की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है। ग्रामीणों ने बिजली कं
.
मेरा नाम मुकेश पांडेय है। मैं सगरा का रहने वाला हूं। यहां 33 हजार केवी तार जमीन से महज 2-3 फीट की ऊंचाई से निकली हुई है। जिससे किसी की भी मौत हो सकती है। तालाब जाने का रास्ता होने की वजह से यहां छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों का निकलना भी लगा रहता है। कभी भी कोई व्यक्ति बिजली की तार में फंसकर करंट की चपेट में आ सकता है। इसके अलावा मवेशी भी चरने के लिए यहां आते ही रहते हैं। लेकिन कई बार सूचना देने के बाद भी बिजली कंपनी ने ध्यान ना देते हुए लापरवाही बरती। यही वजह है कि गाय की मौत हो गई।
मेरा नाम बसंती पांडेय है। मेरी गाय चारागाह जमीन पर चरने के लिए गई थी। गाय 4 माह की गर्भवती थी। जो बिजली कंपनी की लापरवाही की वजह से मौत का शिकार हो गई। मैं बिजली कंपनी से सवाल पूछना चाहती हूं कि बिजली की तार ऊंचाई पर रखनी चाहिए या फिर जमीन से होकर जानी चाहिए। इसी तार में फंसकर किसी बच्चे या बुजुर्ग की मौत हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।