राहुल गांधी होंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता, ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में हुआ फैसला, रायबरेली से हैं सांसद
/
/
/
राहुल गांधी होंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता, ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में हुआ फैसला, रायबरेली से हैं सांसद
राहुल गांधी होंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता, ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में हुआ फैसला, रायबरेली से हैं सांसद
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालेंगे और इस फैसले के बारे में एक पत्र प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को भेज दिया गया है. विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी की नियुक्ति पर निर्णय कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर ‘इंडिया’ ब्लॉक के फ्लोर नेताओं की बैठक के बाद किया गया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष (सोनिया गांधी) ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखकर राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त करने के फैसले की जानकारी दी.” उन्होंने कहा कि अन्य नियुक्तियों पर फैसला बाद में लिया जाएगा.
राहुल गांधी पांच बार सांसद रहे हैं और वर्तमान में लोकसभा में रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने मंगलवार को संविधान की प्रति हाथ में लेकर सांसद पद की शपथ ली. सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को 10 साल के अंतराल के बाद विपक्षी नेता का पद मिलता है. वह पिछले दो चुनावों में लोकसभा में पद सुरक्षित करने के लिए आवश्यक 10 प्रतिशत सदस्य जुटाने में विफल रही थी.
Tags: Congress, INDIA Alliance, Lok sabha, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
June 25, 2024, 21:32 IST