राहुल गांधी जी के लिए… हरियाणा विजय के बाद बीजेपी ने कांग्रेस हेडक्वार्टर भेजी मिठी गिफ्ट, पंजे के जख्म पर छिड़का नमक
हरियाणा चुनाव में मिली जीत के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी विपक्षी कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है. भाजपा की हरियाणा यूनिट विधानसभा चुनाव की जीत में सराबोर है और इसी कड़ी में उसने राहुल गांधी को भी एक गिफ्ट भेजी है. यह गिफ्ट वैसे तो मुंह मीठा करने वाली है, लेकिन इससे कांग्रेस का स्वाद कड़वा होना लाजमी था.
हरियाणा बीजेपी ने मंगलवार को चुनाव नतीजे साफ होने के बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की. यह फूड डिलिवरी ऐप जोमाटो पर किए एक ऑडर का स्क्रीनशॉट था, जिसमें राहुल गांधी के लिए एक किलो जलेबी कांग्रेस मुख्यालय भेजी गई थी. बीजेपी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी के घर जलेबी भेजी गई है.’
बीजेपी ने आखिर क्यों भेजी जलेबी?
दरअसल राहुल गांधी ने हरियाणा के गोहाना में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यहां मातु राम हलवाई की प्रसिद्ध जलेबी बड़े पैमाने पर बनाई और पूरे देश में बेची जानी चाहिए, जिससे रोजगार और राजस्व पैदा होता है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र की जीएसटी से जलेबी विक्रेताओं को नुकसान हुआ है.
राहुल की इस बात बीजेपी नेताओं ने चुटकी लेनी शुरू कर दी और देखते ही देखते चुनावी सरगर्मी के बीच जलेबी भी सुर्खियों में आ गया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी को इस बात की जानकारी नहीं कि जलेबी कैसे बनाई जाती है. पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘मुझे भी गोहाना जलेबी पसंद है… लेकिन आपको यह समझना होगा कि वे कैसे बनाई जाती हैं और बेची जाती हैं.’
‘कड़वी लग रही होगी जलेबी’
वहीं अब हरियाणा चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी को राहुल गांधी पर प्रहार का एक और हथियार मिल गया. बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें आज ‘जलेबी’ कड़वी लग रही होगी.
बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार को हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर पर काबू पाते हुए लगातार तीसरी बार जीत हासिल की और कांग्रेस की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बीजेपी ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 48 सीट पर जीत दर्ज की. इससे पहले, भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी. साल 2019 के चुनाव में उसे 40 सीट मिली थी.
Tags: Congress, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
October 9, 2024, 10:18 IST