हाइलाइट्स
बीपीएल कार्ड धारकों को 2 से 10 लाख तक का लोन मिलता है. अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए हरियाणा में यह योजना चल रही. सरकार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए योजना चला रही.
Loan on Ration Card : देश में करोड़ों लोगों के पास राशन कार्ड है और मोदी सरकार अन्नपूर्णा योजना के तहत करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन भी मुहैया कराती है. अगर आप भी अपने कार्ड पर मुफ्त राशन का फायदा ले रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, सरकार राशन कार्ड पर सिर्फ अनाज ही नहीं सस्ती दरों पर लोन भी मुहैया कराती है. लोन की राशि 2 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है. इस पर ब्याज की दर भी सामान्य लोन के मुकाबले काफी कम रहती है.
दरअसल, हरियाणा सरकार अपने राज्य में इस तरह की योजना चला रही है. योजना का फायदा सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे वाले राशन कार्ड (BPL Card) पर ही दिया जा रहा है. राज्य सरकार बीपीएल कार्ड धारकों को व्यावसायिक तौर पर बढ़ावा देने के लिए यह तरह की योजना चला रही है. नेशनल शिड्यूल कास्ट फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSFDC) के जरिये यह लोन दिया जाता है, जो खासतौर से बिजनेस के लिए ही मिलता है. आप कैसे बीपीएल राशन कार्ड पर लोन (BPL Ration Card Per Loan Kaise len) ले सकते हैं.
किसके लिए है यह योजना
हरियाणा सरकार ने इस योजना को खासतौर से अनुसूचित जाति के बीपीएल कार्ड धारकों के लिए चलाई है. यह योजना अनुसूचित जाति वित्त एंव विकास निगम की ओर से स्वरोजगार स्कीम के तहत चलाई जा रही है. योजना के तहत युवाओं को अपना काम शुरू करने के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता है. इसके ब्याज पर छूट भी मिल जाती है, जिससे प्रभावी ब्याज दर घटकर 4 से 6 फीसदी तक आ जाती है.
कैसे करें इसका आवेदन
- सबसे बैंक जाकर लोन की पूरी जानकारी लीजिए.
- बैंक से ही आपको आवेदन का फॉर्म भी मिल जाएगा.
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर फॉर्म बैंक में जमा कर दीजिए.
- वेरिफिकेशन के बाद बैंक आपको जरूरत के हिसाब से लोन देगा.
- इस पर लगने वाले ब्याज पर सरकार की ओर से सब्सिडी मिलती है.
कौन बनवा सकता है बीपीएल राशन कार्ड
जैसा कि हमने बताया बीपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार बनवा सकते हैं. हरियाणा सरकार के अनुसार, जिन परिवारों की सालाना कमाई 1.80 लाख रुपये से कम है, वे बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए पात्र माने जाते हैं. हरियाणा सरकार ने अब इस कार्ड को फैमिली आईडी के साथ जोड़ दिया है और लोगों को ऑनलाइन ही बीपीएल कार्ड जारी भी किए जाते हैं.
Tags: APL ration card, BPL ration card, Business loan, Business news
FIRST PUBLISHED :
August 7, 2024, 17:32 IST