‘राम मंदिर पर तब वोट मिलता था, जब बना नहीं था, अब हमने बनवा दिया’, Exclusive इंटरव्यू में बोले अमित शाह
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेटवर्क18 ग्रुप को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने उनसे तमाम मुद्दों पर सवाल किये. राम मंदिर को लेकर राहुल जोशी ने पूछा, ‘अमित जी, 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई. ये आपका एक बहुत बड़ा वादा था, जिसको आपने निभाया. मगर विपक्ष यह कहता है कि इस चुनाव में आप राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं?
इस सवाल पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, “देखिये राम के नाम पर तो वोट तब मिलता था, जब मंदिर नहीं बना था और हम कहते थे कि हम बनाएंगे. हमने तो वोट लेने का कारण ही समाप्त कर दिया. विपक्ष को चिंता इसलिए हैं क्योंकि पूरा देश उनसे नाराज है. जब राम मंदिर बना शांतिपूर्वक तरीके से बना और संवैधानिक रूप से बना. और जब प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया. माइनॉरिटी के डर से वो प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए. इसलिए पूरा देश उनसे नाराज है. हमने कभी नहीं कहा कि राम मंदिर बनाया इसलिए हमें वोट दीजिए. मगर पूरे देश की जनता सच्चाई जानती है, 70 साल से ये लोग अटका कर रखे थे. मोदी जी ने 5 ही साल में केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी. आज समग्र देश को आह्लादित करने वाला भव्य राम मंदिर बना है.”
ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने वहीं कास्ट सेंसस को लेकर भी केंद्रीय गृहमंत्री से सवाल किया. उन्होंने कहा कि एक बात है जो कास्ट सेंसस से जुड़ी है. सवाल यह है कि विपक्ष कास्ट सेंसस की बात करता रहता है. वे कहते हैं, ‘जितनी आबादी, उतना हक’. इसको आप कैसे देखते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, “कितने साल तक इस देश में कांग्रेस का शासन रहा. करीब 55 साल तक रहा. कभी कास्ट सेंसस नहीं कराया. अब जब लगातार हार रहे हैं. तब ये सारी चीजों को मोड़ रहे हैं. इनकी मंशा नहीं है. इस देश में पिछड़ा वर्ग विरोधी कोई पार्टी है तो वो एकमात्र पार्टी है कांग्रेस. काका साहेब कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को इन्होंने सालों तक ओपन ही नहीं किया. मंडल कमीशन की रिपोर्ट को भी दबा कर रखा.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, “सेंट्रल इंस्टीट्यूशन में पिछड़ा वर्ग के लोगों को ओबीसी का रिजर्वेशन नहीं दिया. जब मंडल कमीशन लागू हो रहा था, विपक्ष के नेता के रूप में राजीव गांधी ने विरोध में 2 घंटे तक भाषण दिया. राहुल गांधी को जरा वह भाषण पढ़ लेना चाहिए. हमने तो देश को सबसे सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देने का काम किया है, जो पिछड़ा वर्ग से आते हैं. नरेंद्र मोदी जी गरीब के घर में पैदा हुए, लेकिन वह नेचुरल लीडर हैं “
.
Tags: Amit shah, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED :
May 2, 2024, 13:53 IST