होममनोरंजनबॉलीवुड‘रामायण’ के ‘हनुमान’ दारा सिंह पर फिल्म बना रहा है यह मशहूर एक्टर, अपने बेटे को दे रहा है लीड रोल
‘रामायण’ के ‘हनुमान’ दारा सिंह पर फिल्म बना रहा है यह मशहूर एक्टर, अपने बेटे को दे रहा है लीड रोल
Dara Singh Biopic: विंदु दारा सिंह अपने पिता और मशहूर एक्टर एवं पहलवान दारा सिंह की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. पर्दे पर उनके पिता का किरदार उनका बेटा फतेह निभाने वाला है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 16 Jun 2024 07:11 PM (IST)
Tv के ‘हनुमान’ की बायोपिक ( Image Source :instagram )
Dara Singh Biopic: 1987 में आए रामानंद सागर के धारावाहिक ‘रामायण’ ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी. आज भी इस धार्मिक धारावाहिक को लोग बड़े चाव के साथ देखना पसंद करते हैं. आज भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.
रामायण ने कई कलाकारों को खास पहचान दिलाई थी. भगवान श्री राम के रोल में नजर आने वाले अरुण गोविल, माता सीता की भूमिका में नजर आने वाली दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण जी के रोल में देखने को मिले सुनील लहरी और रावण के किरदार में जान फूंकने वाले अरविंद त्रिवेदी सहित अन्य कलाकारों को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया.
वहीं हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले दिवंगत एक्टर दारा सिंह ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. हनुमान जी के किरदार को निभाकर दारा सिंह को खास पहचान मिली थी. दारा सिंह अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन अब एक्टर के जीवन पर फिल्म बनने वाली है. खास बात यह है कि उनका किरदार उनका पोता निभाने वाला है.
बेटे विंदु बना रहे हैं पिता पर बायोपिक
दारा सिंह एक शानदार एक्टर तो थे ही इससे पहले वे एक दमदार पहलवान भी थे. अपने जीवन में दारा सिंह ने 500 कुश्तियां लड़ी थी और सभी में उन्हें जीत नसीब हुई थी. वहीं बड़े पर्दे पर भी वे छाए रहे. अब उनके जीवन को बड़े पर्दे पर उतारने का काम चल रहा है. इसकी जिम्मेदारी उनके बेटे और एक्टर विंदु दारा सिंह ने ली है.
हाल ही में में विंदु दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे अपने दिवंगत पिता पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं. इसमें लीड रोल उनका बेटा और दारा सिंह का पोता फतेह निभाने वाला है. विंदु ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है कि उनके पिता के रोल के लिए मेरा बेटा फतेह बिलकुल फिट नजर आ रहा है.
विंदु दारा सिंह ने इंटरव्यू में बताया कि, ”हमारे पास स्क्रिप्ट है जिसे फतह ने पसंद भी कर लिया है. वे अपने बॉलीवुड करियर के डेब्यू को लेकर काफी पर्टिकुलर हैं और हम लोगों ने भी उन्हें कन्विन्स कर लिया है कि अपने दादा की बायोपिक फिल्म करने से अच्छा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.”
साल 2012 में हुआ निधन
कुश्ती के अखाड़े से लेकर रुपहले पर्दे तक पर अपनी छाप छोड़ने वाले दारा सिंह का 12 जुलाई 2012 को निधन हो गया था. इस दिग्गज एक्टर और पहलवान ने 83 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली थी.
बिग बॉस 3 के विनर रहे विंदु, बॉलीवुड में भी किया काम
पिता की राह पर चलते हुए विंदु ने भी बॉलीवुड में करियर बनाया. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें बतौर एक्टर सफलता नहीं मिल पाई. लेकिन रियलिटी शो बिग बॉस में उनका जलवा देखने को मिला. उन्होंने इसके तीसरे सीजन में हिस्सा लिया था. इतना ही नहीं एक्टर बिग बॉस 3 के विजेता भी बने थे.
यह भी पढ़ें: पानी की टंकी के पीछे छिपकर सोया, कई दिनों तक रहना पड़ा भूखा, अब 400 करोड़ का मालिक है यह बच्चा
Published at : 16 Jun 2024 07:10 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
IMD ने दी खुशखबरी, इन राज्यों में पहले आएगा मानसून, दिल्ली-UP में हीटवेव का अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत
महाराष्ट्र में NDA को क्यों मिली कम सीटें? रामदास अठावले ने किया ये दावा
जब भरे सेट पर सोनाली को मारने वाली थीं ये कोरियोग्राफर, जानें किस्सा
यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, इससे नीचे नहीं गिर सकता… पाक ऑलराउंडर ने कह डाली बड़ी बात
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उमेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकारCommentator