दोस्त की बैचलर पार्टी में गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रविवार सुबह उसका शव लाउंज के रूम में मिला। देर रात तक पार्टी कर सोया युवक सुबह उठा ही नहीं। घटना रातीबड़ में आने वाले पीपी लाउंज की है। सुमित की मौत का कारण जानने पुलिस को पीएम रिपोर्ट क
.
पुलिस के अनुसार हर्षवर्धन नगर निवासी सुमित कबुलाशी (29) आंत्रप्रेन्योर हैं। उनकी मंडीदीप में फ्लोर मिल है। दिसंबर तक उनके तीन दोस्तों की शादी होना है। शनिवार रात उन्हीं दोस्तों ने पीपी लाउंज में बैचलर पार्टी रखी थी। इसमें सुमित के साथ करीब 12 दोस्त शामिल हुए थे।
देर रात 2:30 बजे तक पार्टी करने के बाद सुमित और उसका दोस्त अनिकेत सोने चले गए। रविवार सुबह सुमित मृत हालत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है।
इकलौता बेटा था, 2 माह की है बेटी
सुमित की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं। पीएम हाउस पर सिसकियां भरते हुए चाचा ने बताया कि सुमित घर में इकलौता बेटा था। सुमित की तीन बहनें हैं, सभी की शादी हो चुकी है। सुमित की शादी को भी लगभग सवा साल हुआ है। उसके 2 माह की बेटी है। उस मासूम को पता ही नहीं कि उसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। पति की मौत की खबर सुन पत्नी का भी बुरा हाल है।
सुमित ने मंडीदीप में लगाई थी ऑटा फ्लोर यूनिट सुमित के पिता धीरेंद्र कबुलाशी सेल्स टैक्स विभाग में रहे हैं, जो कुछ समय पहले ही रिटायर हुए हैं। परिजनों ने बताया कि एमबीए पास आउट सुमित शुरू से बिजनेस करना चाहता था। लिहाजा उसने मंडीदीप में आटा फ्लोर यूनिट लगाई थी। उसका बिजनेस लगातार बढ़ रहा था। लेकिन किसी को यह नहीं पता था अचानक इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। रविवार सुबह सभी दोस्त पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद थे।
दोस्त बोला-सब ठीक था, पता नहीं क्या हुआ सुमित और उसका दोस्त अनिकेत एक ही रूम में सोए थे। अनिकेत ने बताया कि सोते समय सब कुछ ठीक था। हम लोगों में बातचीत भी हुई थी। सुबह सुमित को छोड़कर हम सभी दोस्त उठ चुके थे। मैंने सुमित को जगाने के लिए हिलाया, लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। इसकी जानकारी बाकी दोस्तों को दी। बेसुध मिले सुमित को दोस्त प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां चेकअप के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक सुमित की मौत की मौत से दोस्त भी बुरी तरह घबरा गए।