हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाराजौरी में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में जवान घायल, आतंकियों की तलाश जारी
राजौरी में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में जवान घायल, आतंकियों की तलाश जारी
Rajouri LoC Infiltration: पिछले एक सप्ताह में नौशेरा सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की दूसरी कोशिश थी. 9 सितंबर को लाम इलाके में दो भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को मार गिराया गया था.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 14 Sep 2024 10:39 PM (IST)
Rajouri LoC Infiltration: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शनिवार (14 सितंबर) को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ नौशेरा के कलाल इलाके में तब हुई जब एलओसी पर तैनात जवानों ने इस तरफ घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को रोका.
यह पिछले एक सप्ताह में नौशेरा सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की दूसरी कोशिश थी. इससे पहले, 9 सितंबर को लाम इलाके में नियंत्रण रेखा के पास दो भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को मार गिराया गया था. तब व्हाइट नाइट कॉर्प्स के मुताबिक सेना की तलाशी अभियान में एक और M4 राइफल बरामद हुआ था. सर्च ऑपरेशन में 2 एके-47, 1 एम-4 राइफल, 1 पिस्तौल, 8 ग्रेनेड, गोला-बारूद, समेत की सामान बरामद किया जा गया.
जंगलों में छिपे आतंकी
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सेना के जवानों ने आतंकवादियों के एक समूह को देखा और चुनौती दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ कुछ देर चली, लेकिन आतंकवादी पास के जंगलों में भाग निकले. सुरक्षा बलों ने उन्हें ढूंढने और निष्क्रिय करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है.
सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान
घुसपैठ की इस कोशिश ने एलओसी पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की जरूरत को उजागर किया है. सेना लगातार घुसपैठ की इन कोशिशों को नाकाम करने के लिए सतर्क है, खासकर ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में जहां हाल ही में आतंकवादियों की गतिविधियों में इजाफा हुआ है. सुरक्षा बल आतंकवादियों का पता लगाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे हैं.
बारामूला में मारे गए तीन आतंकी
उत्तरी कश्मीर में बारामूला के करीरी में शनिवार, 14 सितंबर को एक मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए और सेना ने इसे ‘महत्वपूर्ण सफलता’ और विधानसभा चुनाव से पहले ‘पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को बड़ा विघटन’ बताया है.
VIDEO | “Last night, we received specific intelligence from intelligence agencies about the presence of some unidentified terrorists in Chak Tapar/Watargam. Our columns were fired upon by the terrorists hiding in a disused building. As per the standard operating procedures, we… pic.twitter.com/VMO9B2LUtm
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2024
ये भी पढ़ें:
Published at : 14 Sep 2024 10:39 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
डॉक्टर के साथ बातचीत फिर फेल, ममता बोलीं- इस तरह मेरा अपमान नहीं कर सकते
‘सरकटे का आतंक’ बरकरार, पांचवें हफ्ते फिर बढ़ी ‘स्त्री 2’ की कमाई
हिंदी दिवस पर ‘पीने-पिलाने’ की बात! ‘लाल पानी’ पर मांझी ने अब क्या कहा?
पेरिस पैरालंपिक में एथलीट्स को मोदी सरकार का समर्थन रहा या नहीं? गोल्ड जीतने वाले नवदीप सिंह ने डिटेल में बताया
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार