RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2024 Date: इस साल राजस्थान बोर्ड से करीब 19 लाख छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक और इंटरमीडएट की बोर्ड परीक्षा दी है, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
X
Rajasthan Board 10th 12th Result 2024: यहां देखें संभावित तारीख
aajtak.in
- नई दिल्ली,
- 05 मई 2024,
- (अपडेटेड 05 मई 2024, 4:15 PM IST)
RBSE Results, Rajasthan Board 10th, 12th Result 2024 Date: राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 जल्द जारी हो सकता है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) आमतौर पर मई के तीसरे या चौथे सप्ताह में परिणाम घोषित (RBSE 10th, 12th Result 2024) करता है, लेकिन इस बार राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जल्द घोषित होने की उम्मीद की जा रही है. इस बार कई बोर्ड ने भी काफी पहले बोर्ड रिजल्ट जारी किए हैं. इस बीच राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र भी उम्मीद कर रहे हैं कि उनका रिजल्ट भी जल्द जारी किया जा सकता है.
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी आसानी से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
Rajasthan Board 10th Result 2024 Direct Link यहां मिलेगा
सम्बंधित ख़बरें
Rajasthan Board 12th Result 2024 Direct Link यहां मिलेगा
दरअसल, इस साल राजस्थान बोर्ड से करीब 19 लाख छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक और इंटरमीडएट की बोर्ड परीक्षा दी है, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल बोर्ड ने 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया था, जबकि 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 25 मई और 10वीं बोर्ड रिजल्ट 19 जून को जारी किया गया था.
Rajasthan Board Result 2024 Kab aayaga? ये है संभावित तारीख
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल राजस्थान बोर्ड 20 से 25 मई के बीच 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय (Rajasthan Board Result 2024 Date & Time) की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बोर्ड, रिजल्ट जारी करने से पहले इसकी घोषणा कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है तब तक धैर्य बनाए रखें और भ्रामक जानकारियों से बचें. किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पुष्टि जरूर करें.
RBSE 10th, 12th Result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने करने का तरीका
स्टेप 1: एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ या rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ‘Rajasthan Board 10th Result 2024’ या ‘Rajasthan Board 12th Result 2024’ लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: 12वीं के छात्र अपने स्ट्रीम चुनें व अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि पिछले साल साइंस स्ट्रीम में 95.65% परीक्षार्थी पास हुए थे जबकि कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 96.60% रहा था और आर्ट्स स्ट्रीम में 92.35% छात्र पास हुए थे. वहीं राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट 02 जून को जारी किया गया था और ओवरऑल 90.49 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.