/
/
/
Rajasthan Weather Today: राजस्थान से आखिरकार विधिवत विदा हो गया मानसून, जानें अब कैसा रहेगा मौसम?
Rajasthan Weather Today: राजस्थान से आखिरकार विधिवत विदा हो गया मानसून, जानें अब कैसा रहेगा मौसम?
जयपुर. राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद मानसून अब यहां से विधिवत विदा हो गया है. इस बार मानसून ने राजस्थान में पांच दिन ज्यादा स्टे किया. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून 5 अक्टूबर को औसत पांच दिन की देरी से प्रदेश के सभी इलाकों से विदा हो गया है. लेकिन मानसून ने विदा होने से पहले पूर्वी राजस्थान में जमकर धमाचौकड़ी मचाई. शनिवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, करौली और राजसमंद में बादल जमकर बरसे.
इस बार मानसून ने राजस्थान में बारिश का पांच दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मरुधरा में इस बार मानसून ने सामान्य से 56 फीसदी ज्यादा बारिश की है. इससे प्रदेश के बांध और ताल तैलया पूरी तरह से लबालब हैं. यह दीगर बात है कि इसने जान माल का नुकसान भी बहुत किया. अब कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने अब दो दिन बाद पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में 8 से 10 अक्टूबर तक कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
भरतपुर, करौली और राजमसंद में जमकर हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने जाने से पहले पूर्वी राजस्थान में फिर से अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है. अपने आखिरी दिन शनिवार को मानसून पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, करौली और राजसमंद जिले में जमकर बरसा. करौली के हिंडौन में शनिवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज एकाएक बदला और वहां जोरदार बारिश हुई. इसी तरह से भरतपुर में भी तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. इससे एक बार फिर से खेत खलिहान पानी से लबालब हो गए. खेतों में काट कर रखी गई किसानों की फसलें बर्बाद हो गई.
राजस्थान का तापमान फिलहाल सामान्य बना हुआ है
मानसून की इस बारिश ने राजसमंद जिले को भी भिगो दिया. राजसमंद के केलवा इलाके में शनिवार को जोरदार बारिश हुई. बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला. बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली. इसके साथ राजसमंद कुंवारिया में बादल जमकर बरसे. प्रदेश के कुछ अन्य इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान का तापमापी पारा फिलहाल सामान्य बना हुआ है. शनिवार को प्रदेश में सबसे गर्म शहर श्रीगंगानगर रहा. वहां तापमापी पारा 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
October 6, 2024, 07:10 IST