राजस्थान वाले बजट आने से पहले जान लें… आज उन्हें क्या-क्या मिल सकता है, कौनसे सेक्टर पर रहेगा जोर?
रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. भजनलाल सरकार इस बजट के जरिए प्रदेश का रोडमैप सामने रखेगी. इसमें एक नहीं बल्कि आगामी 5 बरसों के विजन पर फोकस किया गया है. ये बजट कई मायनों में खास रहने वाला है. इसके पीछे बड़ा कारण है राजस्थान में आने वाले दिनों में होने वाले 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव. वहीं स्थानीय निकाय चुनाव भी नजदीक हैं. भजनलाल सरकार ने बजट को लेकर हर वर्ग से पहले फीडबैक लिया है. प्रदेश की जनता की क्या जरुरतें हैं इस बात का बजट में खास-ख्याल रखा गया है.
जानकारों के मुताबिक भजनलाल सरकार करीब 20 हजार करोड़ रुपये के रिलीफ पैकेज के रूप में अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी. इसमें युवाओं, महिलाओं और किसान वर्ग का खास ख्याल रखा गया है. बजट में जयपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी विशेष फोकस रहेगा. जयपुर मेट्रो के फेज 1-D का विस्तार के लिए बजट में प्रावधान किया गया बताया जा रहा है. सरकार ने ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए बजट में कुछ बड़ा करने जा रही है.
75 हजार से ज्यादा नई भर्तियों की सुगबुगाहट
बजट में युवाओं और महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न विभागों में 75 हजार से ज्यादा नई भर्तियों के लिए बजट में प्रावधान किए जाने की चर्चा जोरों पर है. बजट में किसानों और पशुपालकों को अनुदान तथा लोन के माध्यम से राहत देने पर विचार किया गया है. बजट में लधु उद्योगों को प्रोत्साहन और सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त बजट दिए जाने की भी संभावनाए हैं.
एयर एम्बुलेंस सेवा का हो सकता है ऐलान
बजट में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू करने की घोषणा भी हो सकती है. पीकेसी समेत सिंचाई क्षेत्र के बुनियादी ढांचे पर अतिरिक्त बजट देने का फैसला भी हो सकता है. बजट को खास बनाने के लिए भजनलाल सरकार बीते 1 महीने से तैयारी में जुटी हुई थी. राज्य सरकार ने इसके लिए कर्मचारियों, व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं, उद्यमियों और किसानों से वन टू वन फीडबैक लिया है.
सिंचाई और पेयजल परियोनाओं पर रहेगा जोर
बजट में कैसे मध्यम वर्ग, गरीब, मजदूर और किसानों का ख्याल रखा जा सकें इन सब बात का ध्यान रखते हुए बजट तैयार किया गया है. जानकार सूत्रों की मानें तो इस बजट में पूर्वी राजस्थान के लिए पीकेसी प्रोजेक्ट वहीं शेखावाटी को यमुना का जल उपलब्ध करवाये जाने की दिशा में विशेष बजट का प्रावधान किया गया है. सूबे की वित्त मंत्री दीया कुमारी सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट रखेंगी. सभी को बेसब्री से इसका इंतजार है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Diya Kumari, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
July 10, 2024, 09:45 IST