Jaipur News : राजस्थान में हैपेटाइटिस बी के टीके का हुआ टोटा, जरुरतमंदों को मेडिकल स्टोर वाले लौटा रहे बैरंग
/
/
/
Jaipur News : राजस्थान में हैपेटाइटिस बी के टीके का हुआ टोटा, जरुरतमंदों को मेडिकल स्टोर वाले लौटा रहे बैरंग
Jaipur News : राजस्थान में हैपेटाइटिस बी के टीके का हुआ टोटा, जरुरतमंदों को मेडिकल स्टोर वाले लौटा रहे बैरंग
जयपुर. नवजात बच्चों को जन्म के समय लगाए जाने वाली हैपेटाइटिस बी वैक्सीन की राजस्थान में किल्लत हो गई है. हैपेटाइटिस-बी के टीके की किल्लत राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बताई जा रही है. इसकी किल्लत प्राइवेट अस्पतालों और बाजार में ज्यादा है. सरकारी अस्पतालों में अभी इसकी पर्याप्त आपूर्ति बनी हुई है. मामले में जानकारी मिलने के बाद ड्रग कंट्रोलर ने वैक्सीन निर्माता कंपनी को टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
राजस्थान में हैपेटाइटिस-बी वैक्सीन की यह किल्लत मुख्यतया प्राइवेट सेक्टर में सामने आई है. सरकारी अस्पतालों में इसकी पर्याप्त आपूर्ति बताई जा रही है. नवजात बच्चों को लगने वाली पहली वैक्सीन में हैपेटाइटीस बी वैक्सीन शामिल है. इसके चलते निजी अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन के प्रभावित होने की आशंका है.
गेस्ट्रो के मरीजों को भी कई बार दिक्कतें आती हैं
हैपेटाइटिस बी वैक्सीन को लेकर मेडिकल स्टोर संचालकों को कहना है कि इसकी उपलब्धता काफी समय से नियमित नहीं है. रोजाना कई परिजन इस वैक्सीन को लेने के लिए आते हैं. लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. बच्चों के अलावा गेस्ट्रो के मरीजों को भी कई बार दिक्कतें आती हैं.
ड्रग कंट्रोलर ने भी माना की शॉर्टेज की शिकायतें सामने आ रही है
हैपेटाइटिस बी वैक्सीन को लेकर ड्रग कंट्रोलर ने भी माना की शॉर्टेज की शिकायतें सामने आ रही है. ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने बताया कि हमारी जानकारी में आया है की कुछ जगह इस वैक्सीन की शॉर्टेज है. इस मामले में वैक्सीन निर्माताओं को हैपेटाइटिस बी की वैक्सीन की उपलब्धता के निर्देश दिए गए हैं. उम्मीद है जल्द ही इसकी किल्लत खत्म हो जाएगी.
जरुरतमंद सरकारी अस्पताल से टीकाकरण करवा सकते हैं
इस टीके के लिए नवजात बच्चों के परिजन एक मेडिकल स्टोर से दूसरे मेडिकल स्टोर चक्कर लगाने को मजबूर हैं. अच्छी बात यह है कि सरकारी अस्पतालों में इस टीके की शॉर्टेज नहीं है. जरुरतमंद सरकारी अस्पताल से इसका टीकाकरण करवा सकते हैं.
Tags: Jaipur news, Latest Medical news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
October 26, 2024, 16:15 IST