/
/
/
राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर के सीने में किसने उतारी गोली? पुलिस ने किया खुलासा, लड़की से जुड़ा है विवाद…
राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर के सीने में किसने उतारी गोली? पुलिस ने किया खुलासा, लड़की से जुड़ा है विवाद…
करौली. गंगापुर जिले के बालाघाट थाना इलाके के रानोली गांव में हिस्ट्रीशीटर उस्मान उर्फ आसू (22) की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. पुलिस ने हत्या के संदिग्ध आरोपियों की पहचान कर ली है. वहीं हत्या के पीछे कारणों की भी प्रारंभिक जानकारी सामने आ गई है. इसमें लड़की से छेड़छाड़ का विवाद सामने आया है. उसके बाद इस हत्याकांड को लेकर हिस्ट्रीशीटर के परिजनों की ओर से दिया जा रहा धरना शनिवार देर रात समाप्त हो गया. आज पुलिस की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटर का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर उस्मान उर्फ आसू (22) हत्याकांड में सामने आया है कि चार पांच दिन पहले उसका गांव के मुरारी और हरिओम से विवाद हो गया था. यह विवाद किसी लड़की पर छींटाकशी को लेकर हुआ था. हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि उस्मान में छींटाकसी करने वाले युवक की पिटाई कर दी थी. वह युवक मुरारी और हरिओम रिश्तेदार था.
पुलिस का दावा पकड़े जाएंगे आरोपी
इस आधार पर पुलिस ने मुरारी और हरिओम को इस मामले में संदिग्धों के रूप में पहचान की है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्त में ले लेगी. उस्मान की हत्या के बाद पुलिस ने शनिवार को ही उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया था. लेकिन बाद में गांव में परिजनों और ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया था और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर धरना दे दिया था.
शुक्रवार आधी रात को किया गया था मर्डर
शनिवार देर रात पुलिस अधिकारियों की समझाइश से उन्होंने धरना समाप्त कर दिया. आज पुलिस सिक्योरिटी में उसका अंतिम संस्कार कराया जा रहा है. गौरतलब है कि उस्मान शुक्रवार रात को अपने पड़ोसी के घर के बाहर आहते में चारपाई पर सो रहा था. उसी दौरान आधी को उसके सीने में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. इस वारदात से ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. उस्मान बालघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर था. वह पूर्व में कुख्यात लेडी डॉन रेखा के संपर्क में था. बाद में उसके गिरोह का सदस्य भी रहा था. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Tags: Karauli news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
May 5, 2024, 10:41 IST