Rajasthan Monsoon Weather Update: मानसून से पहले मौसम ने मचाया गदर, आंधी-तूफान बारिश ने हिला डाला
/
/
/
Rajasthan Monsoon Weather Update: मानसून से पहले मौसम ने मचाया गदर, आंधी-तूफान बारिश ने हिला डाला
Rajasthan Monsoon Weather Update: मानसून से पहले मौसम ने मचाया गदर, आंधी-तूफान बारिश ने हिला डाला
जयपुर. राजस्थान में मौसम के बिगड़े मिजाज ने मानसून से पहले गदर मचा दिया है. मंगलवार को उदयपुर में जोरदार बारिश हुई. इसके साथ ही भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर और माउंट आबू में बारिश से पहले आए अंधड़ ने खासा नुकसान किया. आंधी-तूफान के कारण बिजली के पोल गिर गए. कई लोगों के घरों और दुकानों के टीन टप्पर उड़ गए. कई जगह बड़े पेड़ उखड़ गए. मौसम विभाग ने आज भी बीकानेर और जोधपुर संभाग समेत प्रदेश के एक दर्जन जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार आंधी तूफान के इस दौर के बीच अभी भी प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी है. चूरू में मंगलवार का तापमापी पारा 45 डिग्री को पार कर गया. वहां 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. आज और कल प्रदेश के उत्तरी भागों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने के आसार हैं. इस दौरान बीकानेर और भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. कुछ इलाकों में हीटवेव भी चल सकती है. 20 जून के बाद मानसून प्रदेश में कभी भी प्रवेश कर सकता है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
श्रीगंगानगर- 45.1 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर- 44.8
फतेहपुर- 44.8
पिलानी- 44.7
जैसलमेर- 43.5
जयपुर- 43.5
संगरिया- 44.3
फलौदी- 43.2
बाड़मेर- 44.0
सीकर- 42.5
उदयपुर में जोरदार बारिश
उदयपुर जिले में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई. इससे मौसम सुहावना हो गया. यहां मूसलाधार बरसात के दौरान एक बड़ा और पुराना पेड़ बस पर गया. गनीमत रही कि बस खाली थी. जोधपुर के शेरगढ़ इलाके में आई आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. अंधड़ से बिजली के कई पोल गिर गए. वही एक बाड़े की पट्टियां टूट जाने से 4 बकरियों की मौत हो गई. भीलवाड़ा के कोटड़ी इलाके में तेज अंधड़ ने कहर बरपा दिया. कई अन्य इलाकों में भी अधंड़ से नुकसान हुआ है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
June 12, 2024, 07:10 IST