/
/
/
Rajasthan News Live Update: राजस्थान में बाढ़ के हालात, आज फिर 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी
Rajasthan News LIVE Update: राजस्थान में हो रही भारी से अति भारी बारिश के कारण करौली, भरतपुर और हिंडौन समेत राजधानी जयपुर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. आज भी बारिश के अलर्ट को देखते हुए इन जिलों समेत 6 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. मौसम विभाग ने आज सात जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज, 11 में भारी बारिश का येलो और तीन जिलों में सामान्य बारिश की चेतावनी दी है.
जयपुर. राजस्थान में काल बनी बारिश अब लोगों को निगलने लग गई है. राजस्थान में रविवार को हुई भारी से अतिभारी बारिश के कारण जहां करीब 25 से ज्यादा लोग नदी और बांधों में बह गए वहीं कई लोग मकान गिरने और बारिशजनित दूसरे हादसों के शिकार हो गए. हालांकि बारिश के कारण हादसों में मारे गए लोगों का अभी कोई अधिकृत आंकड़ा सामने नहीं आया है लेकिन मरने वालों तादाद चार दर्जन तक पहुंच सकती है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो रखे हैं. छह जिलों में स्कूलें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
राजस्थान में मूसलाधार बारिश लगातार कई दिनों से कहर ढा रही है. बारिश के कारण पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. आज भी 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने इनमें सात जिलों में अतिभारी और 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में मौसम और बारिश के बिगड़े हालात को देखते हुए भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. मुख्य सचिव ने रविवार को छुट्टी के दिन आलाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं.
August 12, 2024, 08:27 (IST)
Rajasthan News LIVE Update: कई घंटों से कटा है राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क
कोटा इलाके में हो रही भारी बारिश के कारण घंटों से एमपी और राजस्थान का संपर्क कटा हुआ है. इसकी बड़ी वजह है खातोली पार्वती नदी की पुल पर चल रही दो फीट पानी की चादर. इसके कारण अंतराज्यीय राजस्थान और मध्यप्रदेश स्टेट हाइवे 70 बंद हो गया है. पुल के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लगी है. क्षेत्र में पिछले दो दिन से बारिश होने से नदी नाले उफन रहे हैं.
August 12, 2024, 08:23 (IST)
Rajasthan News LIVE Update: कानोता बांध में डूबे पांचों युवकों के शव मिले
जयपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित कानोता बांध में डूबे 5 युवकों के शव मिल गए हैं. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने देर रात को पांचों शव बाहर निकाल लिए. युवकों के शव बांध से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 7 घंटे तक चला. पुलिस ने सभी शव जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रखवाए हैं. ये पांचों युवक बांध पर पिकनिक मनाने गए थे.
August 12, 2024, 07:45 (IST)
Rajasthan News LIVE Update: आज सावन का चौथा सोमवार, शिवालयों में उमड़ रहे श्रद्धालु
आज सावन का चौथा सोमवार है. सावन के इस सोमवार को प्रदेशभर में बादल झूमकर बरस रहे हैं. बारिश के बीच भी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. मंदिरों में पूजा पाठ की विशेष तैयारियां की गई है. शिवालयों में रुद्राभिषेक के अनुष्ठान हो रहे हैं. शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है. शिवालय में बम बम भोले के जयकारों से गूंज रहे हैं. इस बार सावन माह में 4 की जगह 5 सोमवार आएंगे.
August 12, 2024, 07:41 (IST)
Rajasthan News LIVE Update: जयपुर में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर
राजधानी जयपुर में चल रहा बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को दिनभर हुई बारिश के बाद रातभर हल्की बारिश का दौर चलता रहा. उसके बाद सोमवार को अलसुबह करीब पांच बजे बारिश ने फिर जोर पकड़ लिया. करीब आधे घंटे जोरदार बारिश हुई और फिर वह धीमी पड़ गई. जयपुर में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.