राजस्थान में ‘आसमान फाड़’ बारिश, तस्वीरें बयां कर रही डरावने हालात, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Rajasthan Ka Mausam : राजस्थान में हो रही भारी बारिश ने पूरे प्रदेश को डाफाचूक (परेशान) कर दिया है. सूबे में बरस रही आसामानी आफत ने राजस्थान सरकार की भी सांसें फूला दी है. प्रदेशभर से डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. भारी बारिश के कारण करीब ढाई दर्जन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है.
01
राजधानी जयपुर में हो रही भारी बारिश ने जयपुरवासियों को डरा दिया है. यहां द्रव्यवती नदी उफान पर है. सड़कों पर पानी का सैलाब बह रहा है. पूरा शहर ट्रैफिक जाम की चपेट में है. जयपुर में रविवार को भी भारी बारिश हुई थी. उसके बाद आज भी सुबह भारी बारिश का दौर चला था.
02
राजस्थान में हो रही भारी बारिश से अब तक महज 36 घंटों में करीब 30 लोग अकाल मौत की गोद में समा चुके हैं. जयपुर ग्रामीण के कानाेता बांध में कल पांच युवक डूब गए थे. उस दौरान पर लोग मस्ती में डूबे थे. उसके बाद करीब सात घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पांचों के शव बाहर निकाले जा सके.
03
भरतपुर के बयाना उपखंड के फरसो गांव में रविवार को बाणगंगा नदी किनारे स्थित एक पोखर की पाल टूट गई थी. इससे वहां आठ बच्चे और युवक पानी में बह गए थे. उनमें से सात की मौत हो गई और एक को बचा लिया गया. एक ही गांव के सात बच्चों की मौत से वहां मातम पसर गया. देर शाम पांच युवकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया तो पूरा गांव रो पड़ा.
04
भारी बारिश से जयपुर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो रखे हैं. कई इलाकों में सुबह तीन से चार फीट तक पानी भर गया था. जयपुर में अभी भी रुक-रुककर बारिश हो रही बारिश डरा रही है. पूरा शहर ट्रैफिक जाम की जद में है। लोग घरों में कैद हो रखे हैं.
05
राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो रहा है. रेतीले धोरों में भी पानी का सैलाब नजर आ रहा है. भरतपुर में बाणगंगा नदी में आए पानी को देखकर लोगों की जान सूख गई. यहां पानी अपने पूरे फ्लो के साथ बह रहा है. ऐसे हालात पूरे राजस्थान में हो रहे हैं.
06
भरतपुर में बाढ़ के हालात पैदा होने के बाद प्रशासन जागा और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचना शुरू किया. अब भरतपुर समेत समूचे प्रदेश में प्रशासन बाहर निकला है और जलभराव तथा खतरे वाली जगहों को मुआयना कर रहा है. लेकिन इससे पहले ढाई दर्जन लोग तिनके की तरह पानी में बह गए. अब लोगों को अलर्ट किया जा रहा है.