Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज से फिर होगी बारिश की शुरुआत, 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
जयपुर. राजस्थान में विदाई की बेला में आया मानसून एक फिर से सक्रिय हो रहा है. विदाई से पहले मानसून की बारिश की आधे राजस्थान को फिर से भिगो सकती है. मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के 11 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है. इनमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालवाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिला शामिल है. इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिणी-पश्चिम मानसून की विदाई हो गई है. Withdrawal रेखा अब चूरू, अजमेर और माउंट आबू से होकर गुजर रही है. पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 30 सितंबर तक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. 27-29 सितंबर के दौरान भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जना हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं बौछारें गिर सकती हैं. अन्यथा बारिश के कोई बहुत ज्यादा आसार नहीं हैं. बारिश थमने के बाद से राजस्थान में पारा धीरे-धीरे बढ़ता हुआ 40 डिग्री के पार हो गया है.
बीकानेर और श्रीगंगानगर सर्वाधिक गर्म शहर रहे
बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बीकानेर और श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया. वहां तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इससे अच्छी खासी गर्मी रही. राजधानी जयपुर में भी तापमान 36.0 डिग्री तक आ गया. प्रदेश के अन्य इलाकों में फलौदी में 40.4, फतेहपुर में 40.2, जोधपुर में 39.5, जालोर में 39.3, संगरिया में 37.1 और करौली में 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तापमान 35 डिग्री के आसपास रहा.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
September 26, 2024, 06:58 IST