Jaipur News: राजस्थान पुलिस ने एक साथ 11 थानेदारों को किया सस्पेंड, जानें क्या बड़ा गड़बड़झाला करके आए थे?
/
/
/
Jaipur News: राजस्थान पुलिस ने एक साथ 11 थानेदारों को किया सस्पेंड, जानें क्या बड़ा गड़बड़झाला करके आए थे?
Jaipur News: राजस्थान पुलिस ने एक साथ 11 थानेदारों को किया सस्पेंड, जानें क्या बड़ा गड़बड़झाला करके आए थे?
जयपुर. राजस्थान पुलिस ने एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में जेल काटकर आए 11 ट्रेनी थानेदारों को आज एक साथ सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड किए गए ट्रेनी थानेदार भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में पकड़े जाने के बाद 48 घंटे से ज्यादा समय तक जेल में रह चुके हैं. उनके खिलाफ निलंबन की यह कार्रवाई पकड़े जाने के 10 महीनों बाद हुई है. एक साथ बड़ी संख्या में ट्रेनी थानेदारों को सस्पेंड करने पर उनके बैचमेंट अन्य थानेदारों में भी हड़कंप मच गया.
इस मामले में सरकार से मंजूरी नहीं मिलने पर आईजी स्तर पर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. ये ट्रेनी थानेदार जयपुर, कोटा और उदयपुर रेंज में पदस्थापित थे. इनमें जयपुर रेंज से एकता,अविनाश और सुरजीत को सस्पेंड किया गया है. वहीं उदयपुर रेंज से राजेश्वरी, दिनेश विश्नोई, मनोहर, श्याम प्रताप सिंह और विक्रमजीत निलंबित किया गया है. इनके अलावा कोटा रेंज से मालाराम विश्नोई, चेतन सिंह और रेणू कुमारी को सस्पेंड किया गया है.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
ये सभी ये एसआई भर्ती परीक्षा घोटाले में शामिल रहे थे
सभी एसआई भर्ती परीक्षा घोटाले में शामिल रहे थे. इस मामले में पकड़े जाने के बाद जेल की हवा भी खा चुके हैं. लेकिन बाद में जमानत पर बाहर आ गए थे. उदयपुर रेंज में सस्पेंड किए गए ट्रेनी थानेदार उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में पोस्टेड थे. इनमें श्याम प्रताप सिंह और विक्रमजीत विश्नोई को उदयपुर से सस्पेंड किया गया है. चित्तौड़गढ़ से दिनेश विश्नोई और मनोहरलाल विश्नोई को सस्पेंड किया गया है. वहीं राजसमंद में पोस्टेड राजेश्वरी विश्नोई भी निलंबन की शिकार हो गई है.
करीब 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था
एसआई भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद जांच एजेंसी एसओजी ने करीब 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया था. उनमें कई बाद में जमानत पर रिहा होकर आ गए थे. जेल से बाहर आने के बाद उनको फील्ड ट्रेनिंग के लिए जिलों में भेज दिया गया था. लेकिन ज्वॉइनिंग के कुछ समय बाद ही इनको निलंबित कर दिया गया है. अभी कई ट्रेनी थानेदार जेल में हैं.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news
FIRST PUBLISHED :
January 4, 2025, 15:11 IST