बारां : राजस्थान के बारां जिले के किशनगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां अपने जुड़वा बच्चों को प्राइवेट स्कूल के भरोसे छोड़कर खुद लापता हो गई है। घटना की तस्दीक करने पर पता चला कि मां जुड़वा बच्चों को सुबह स्कूल छोड़कर गई थी। फिर लंच टाइम में भी आई। स्कूल स्टाफ से कहा कि आज खाना नहीं बनाया बच्चों को पैसे दे के जा रही हूं। इनको नाश्ता करा देना।
जानिए क्या कह कर निकली थी मां
बच्चों की मां ने यह भी कहा कि मैं जयपुर जा रही हूं। स्कूल के बाद बच्चों को आप पड़ोसी को संभलवा देना। स्कूल स्टाफ जब पड़ोसी के पास गये तो उन्होंने बच्चों को रखने से साफ इंकार कर दिया। बच्चों के रिश्तेदार से बात की तो अपने पास रखने से साफ मना कर दिया। आखिर स्टाफ को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। बारां जिले के किशनगंज थाना पुलिस ने चाइल्ड़ हेल्पलाइन टीम को बुलाया, फिर कानूनी कार्यवाही कर टीम के सदस्य ब्रजराज मीणा और पीयूष मेहता को बच्चों को सुपुर्द कर दिया।
बच्चों को शिशुपालना गृह भिजवाया
टीम के सदस्यों ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के सामने पेश किया। फिर वहां से दोनों बच्चों को शिशुपालना गृह भेज दिया। बच्चों की उम्र 5 साल है। इधर किशनगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि महिला का पति आगरा रहता है। बच्चों को फिलहाल चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिए शिशुपालना गृह भिजवा दिया है। जहां उनकी परवरिश हो सके। इनकी मां पहले भी इस तरह से बच्चों को छोड़कर जा चुकी है। 5-7 दिन बाद वापस लौट आई है।