Rajasthan Politics: धीरे धीरे फिर एक्शन में आने लगे अशोक गहलोत, फेंकी नई गुगली, गरमाने लगी सूबे की राजनीति
/
/
/
Rajasthan Politics: धीरे धीरे फिर एक्शन में आने लगे अशोक गहलोत, फेंकी नई गुगली, गरमाने लगी सूबे की राजनीति
Rajasthan Politics: धीरे धीरे फिर एक्शन में आने लगे अशोक गहलोत, फेंकी नई गुगली, गरमाने लगी सूबे की राजनीति
जयपुर. विधानसभा चुनाव में सत्ता खो चुके पूर्व सीएम अशोक गहलोत अब एक बार फिर धीरे-धीरे फिर एक्शन में आने लग गए हैं. इससे सूबे की राजनीति गरमाने लगी है. गहलोत ने हाल में जयपुर में बनाई गई गांधी वाटिका को आमजन के लिए खुलवाने की खातिर धरना देने का ऐलान किया था. उसके बाद सूबे की भजनलाल सरकार ने दो दिन पहले गांधी वाटिका को 2 अक्टूबर से शुरू करने का फैसला ले लिया. उसके बाद अब गहलोत ने राजधानी जयपुर में बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट को लेकर ट्वीट कर इसे जल्द शुरू करने की उम्मीद जताई है.
गहलोत ने गुरुवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को शिक्षा में देश में नंबर 1 बनाने के उद्देश्य से जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की परिकल्पना कर इसका कार्य शुरू किया. उसमें स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी, हॉस्टल और लैब जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हो. इसके साथ ही पुणे के टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस की तर्ज पर महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंस का निर्माण भी किया गया है जिसमें नए दौर के कोर्सेज चलेंगे.
JLN रोड से निकलता हूं तो मुझे खुशी होती है
गहलोत ने आगे लिखा कि आज जब भी JLN रोड से निकलता हूं तो मुझे खुशी होती है कि हमारी ये परिकल्पना अब साकार रूप ले चुकी है. यह कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके इसके लिए मैंने मुख्य सचिव सहित तमाम अधिकारियों के साथ यहां का दौरा भी किया था. मुझे आशा है कि वर्तमान सरकार जल्दी ही इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट का उद्घाटन कर इसे जनता के लिए समर्पित करेगी.
गहलोत के आग्रह के कई मायने निकाले जा रहे हैं
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपनी एक मांग पूरी होने के बाद यह ट्वीट किया है. हालांकि इसमें गहलोत ने कोई मांग नहीं की बल्कि सरकार से आग्रह किया है. लेकिन गहलोत के इस आग्रह को राजनीतिक हलकों में उनकी नई गुगली माना जा रहा है. इस मसले पर अगर भजनलाल सरकार कोई एक्शन नहीं लेती है तो हो सकता है आने वाले समय में यह आग्रह भी मांग और फिर किसी ऐलान में बदल सकता है. गहलोत बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर फिर से लगातार सक्रिय होकर बीजेपी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं.
Tags: Ashok gehlot news, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
September 27, 2024, 11:43 IST