राजस्थान के लॉरेंस गैंग का कुख्यात गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई इटली में गिरफ्तार
राजस्थान के लॉरेंस गैंग का कुख्यात गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई इटली में गिरफ्तार
देशभर में फिरौती, रंगदारी के लिए धमकी और हत्या के लिए कुख्यात लॉरेंस गैंग को राजस्थान की एंटी गैंगस्टर फोर्स ने बड़ा झटका दिया है. इस गैंग के कर्ताधर्ता रोहित गोदारा के सबसे कुख्यात गैंगस्टर में से एक अमरजीत विश्नौई को राजस्थान की एंटी गैंगस्टर फोर्स की सूचना पर इटली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एंटी गैंगस्टर फोर्स को जैसे ही सूचना मिली कि अमरजीत इटली में है, उसकी लोकेशन की तलाश कर इंटरपोल की मदद मांगी. इंटरपोल की मदद से उसे 8 जुलाई को इटली में दबोचा और फिर गिरफ्तार कर लिया. प्रत्यार्पण से इस इनामी गैंगस्टर को भारत लाया जाएगा. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में यह गैंगस्टर मोस्ट वांटेड है. राजस्थान में हत्या, लूट, रंगदारी समेत दर्जनों केस इसके खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं. लेकिन सबसे अधिक तलाश थी इसकी राजू ठेहट हत्याकांड में. आरोप है कि राजू ठेहट की हत्या की साजिश 4 महीने पहले अमरजीत ने रच दी थी. हत्याकांड के लिए हथियारों का इंतजाम और शूटरों को ट्रेनिंग दिलाने का काम भी इसी ने किया था.
राजस्थान पुलिस के एडीजी दिनेश एम.एन. (मुखिया एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) ने बताया कि लॉरेंस गैंग विदेश से फिरौती, रंगदारी की धमकी और हत्या के लिए निर्देश वीपीएन और डब्बा कॉल पर देती थी. वीपीएन और डब्बा कॉल के इंतजाम का जिम्मा इटली में छुपे अमरजीत के पास था. लॉरेंस या रोहित गोदारा अमरजीत के जरिये डब्बा कॉल से बातचीत कर धमकाते थे. अमरजीत राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है.
अमरजीत राजू ठेहट हत्यकांड के बाद दुबई और फिर साईप्रस होते हुए इटली पहुंच गया. इटली का वीजा नहीं होने से सिसली में अपने दोस्त के पास रहता था. गैंगस्टर रोहित गोदारा भी बीकानेर का रहने वाला है. रोहित गोदारा फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने रोहित गोदारा का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले राहुल सरकार को उतराखंड से दबोचा था. इसी दौरान एंटी गैंगस्टर फोर्स को सूचना मिली कि अमरजीत भी एक साल पहले फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग गया था. एंटी गैंगस्टर फोर्स ने राजस्थान में लॉरेंस गैंग के गुर्गों की धरपकड़ शुरू की. जिससे अमरजीत की लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी मिल गई. रोहित गोदारा भी एंटी गैंगस्टर फोर्स के राडार पर है. सूत्रों का दावा है रोहित गोदारा के बारे में फोर्स के पास पूरी जानकारी है.
अमरजीत के साथ उसकी पत्नी सुधा को भी हिरासत में लिया था. अमरजीत का भाई सरजीत और पत्नी सुधा भी अपराध में लिप्त हैं. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स अब तक 37 इनामी गैंगस्टर और अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
Tags: Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
July 18, 2024, 23:49 IST