होमराज्यराजस्थानराजस्थान उपचुनाव में मायावती ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, बिगड़ सकते हैं कई नेताओं के समीकरण
राजस्थान उपचुनाव में मायावती ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, बिगड़ सकते हैं कई नेताओं के समीकरण
Assembly By Election: प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि 23 जून को लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. बैठक में राजस्थान उपचुनाव अकेले लड़ने का फैसला हुआ.
By : संतोष कुमार पांडेय, जयपुर | Edited By: menkas | Updated at : 25 Jun 2024 10:15 PM (IST)
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस की बढ़ाई टेंशन ( Image Source :PTI )
Rajasthan Assembly By Election: राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का कहना है कि बसपा ने सभी सीटों पर चुनावी रण में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है.
चुनाव की घोषणा होते ही प्रत्याशियों के नामों की भी जानकारी दे दी जाएगी. उनका कहना है कि उपचुनाव के लिए दौसा, देवली-उनियारा और झुंझुनू सीट पर पार्टी मजबूती से कम कर रही है. उन्होंने कहा कि दौसा सीट पर वर्ष 2008 में बसपा को जीत मिल चुकी है. इन सीटों पर एससी-एसटी वोटर्स हार और जीत तय करते हैं.
प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि 23 जून को लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. बैठक में निर्णय लिया गया कि बसपा राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि आगामी नगरी निकाय चुनाव में भी बसपा सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा को 6 सीटों पर जीत मिली थी. 2023 के चुनाव में बसपा सिर्फ दो सीटों पर चुनाव जीत पाई. लोकसभा चुनाव में बसपा का खाता भी नहीं खुला और उपचुनाव में बसपा अपनी ताकत दिखाना चाह रही है.
राजस्थान में बसपा सभी पांचों सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी उतारेगी. @ramjigautambsp pic.twitter.com/WIgo9EA1l4
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) June 25, 2024
बसपा के चुनावी रण में उतरने से इन सीटों पर पड़ेगा असर
दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा सीट पर बसपा ने मजबूती से चुनाव लड़ा था. इसलिए बसपा के अकेले चुनाव लड़ने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर असर पड़ेगा. प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि अभी संगठन को मजबूत करने का काम चल रहा है. इसके बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषण होगी. पार्टी नगर निकाय चुनाव को लेकर भी तैयारी कर रही है.
Published at : 25 Jun 2024 10:15 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस की मीटिंग में लगी मुहर
शत्रुघ्न सिन्हा, शशि थरूर और अफजाल समेत ये सात नेता नहीं ले पाए सांसदी की शपथ; जानें क्या होगा अब
स्पेस स्टेशन में फंस गईं सुनीता विलियम्स, जानिए बोइंग कैसे NASA के इन वैज्ञानिकों को वापस धरती पर ला सकता है?
इंसान के बच्चे जितनी बड़ी होती हैं इस जीव की आंखें, दुनिया इसे अंधेरे का राक्षस कहती है
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. शीना कपूरत्वचा वैज्ञानिक