Tuesday, January 7, 2025
Tuesday, January 7, 2025
Home राजस्थानी लोकगीत जमकर हो रहा वायरल, सोशल मीडिया पर छाईं मैथिली ठाकुर

राजस्थानी लोकगीत जमकर हो रहा वायरल, सोशल मीडिया पर छाईं मैथिली ठाकुर

by
0 comment

कोटा : राजस्थान में 23 दिसंबर से तीन दिवसीय कोटा महोत्सव का आयोजन होगा। चंबल रिवर फ्रंट मुख्य स्थल रहेगा। प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर दशहरा मैदान में प्रस्तुति देंगी। महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को चंबल माता की महाआरती और दीपदान से होगा। शौर्य घाट पर प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

राजस्थान के कोटा शहर में 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक कोटा महोत्सव मनाया जाएगा। इस साल महोत्सव का मुख्य आकर्षण चंबल रिवर फ्रंट होगा। यहां कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर लोगों को मुफ्त में प्रवेश दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है मैथिली का ये राजस्थानी गीत

मैथिली ठाकुर का मारवाड़ी गीत ‘कंठी पर मोर बोले’ सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है। बिहार की रहने वाली मैथिली ने इस गीत को इतनी खूबसूरती से गाया है मानो कोई बाड़मेर या जैसलमेर की स्थानीय गायिका गा रही हो। यह राजस्थानी लोक गीतों की मिठास का ही कमाल है जो सबको पसंद आती है। हमारे कलाकारों ने न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी कला का परचम लहराया है। अब मैथिली की आवाज में लोकगीत सुनकर हर कोई ऐसी ही प्रशंसा कर रहा है।
OMG खाली हो रही है कोचिंग सिटी! गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा कोटा शहर, जानें कैसे बिगड़े हालात

23 दिसंबर, सोमवार शाम 7 बजे विजय श्री रंगमंच पर होगी खास प्रस्तुति

महोत्सव की शुरुआत 23 दिसंबर की सुबह खड़े गणेश जी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ होगी। इसमें कई संस्थाओं के लोग, व्यापारी और उद्यमी शामिल होंगे। शाम को दशहरा मैदान के विजय श्रीरंग मंच पर प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर एक संगीतमय संध्या प्रस्तुत करेंगी।

मैथिली ठाकुर, जिन्हें उनकी सुरीली आवाज के लिए जाना जाता है, 23 दिसंबर, सोमवार शाम 7 बजे विजय श्री रंगमंच, कोटा में प्रस्तुति देंगी। संगीत प्रेमियों के लिए यह एक यादगार शाम होगी।

मैथिली की आवाज का जादू और खास पारंपरिक लोकगीत

मैथिली ठाकुर एक युवा और प्रतिभाशाली गायिका हैं जिन्होंने अपने करियर में काफी सफलता हासिल की है। संगीत के प्रति उनकी लगन और प्रशंसकों का प्यार उन्हें मनोरंजन जगत में एक चमकता सितारा बनाता है। मैथिली ने पारंपरिक लोकगीतों के अलावा कई अन्य गाने भी गाए हैं। उनके कुछ प्रसिद्ध गानों में ‘माई री माई’, ‘रंगबती’ और ‘छठ पूजा गीत’ शामिल हैं। मैथिली एक संगीतज्ञ परिवार से आती हैं। उन्होंने कई भजन भी गाए हैं, जैसे ‘नगरी हो अयोध्या सी’, ‘नवरात्रि के भजन’, ‘हरी नाम नहीं तो जीना क्या’, ‘पता नहीं किस रूप में आकर’ और ‘ये तो प्रेम की बात है’।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी इतनी बड़ी सौगात, लोग जीरो गिनना भूले! क्या जानते हैं 1 लाख करोड़ यानी एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं?

चंबर रिवर फ्रंट पर होगा कोटा महोत्सव का आयोजन

कोटा महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को चंबल माता की महाआरती और दीपदान के साथ होगा। यह तीन दिवसीय महोत्सव कोटा के लोगों के लिए एक विशेष आयोजन होगा। इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शहर की समृद्ध परंपरा और कला का प्रदर्शन किया जाएगा। कोटा महोत्सव शहर के लोगों को एक साथ आने और उत्सव मनाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। यह पर्यटकों के लिए भी कोटा की संस्कृति और आतिथ्य का अनुभव करने का एक अच्छा मौका है। चंबल रिवर फ्रंट पर होने वाले कार्यक्रम महोत्सव में चार चांद लगा देंगे। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए कोटा और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।

सम्ब्रत चतुर्वेदी

लेखक के बारे में

सम्ब्रत चतुर्वेदी

नवभारत टाइम्स डिजिटल के सहायक समाचार संपादक। पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, नेटवर्क18 जैसी संस्थाओं के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 17 साल का सफर। देश-प्रदेश, खेल और शिक्षा, कला एवं संस्कृति जगत में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत ललक…… और पढ़ें

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.