राजनाथ सिंह ले रहे थे बैठक, तभी जयराम रमेश ने कर दिया कुछ ऐसा, किरेन रिजिजू बोले-बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
बजट सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें कांग्रेस, टीएमसी, सपा समेत लगभग सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे लेकर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने तो इसे दुर्भाग्यपूर्ण तक बता दिया.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. तभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया. लिखा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में जेडीयू नेता ने बिहार के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा मांगा. वाईएसआरसीपी नेता ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा मांगा. हैरानी की बात यह है कि टीडीपी नेता इस मामले पर चुप रहे.” उन्होंने एक अलग पोस्ट में यह भी बताया कि कांग्रेस आगामी संसद सत्र के दौरान किन बातों पर चर्चा करना चाहती है.
In today’s all-party meeting of floor leaders chaired by Defence Minister Rajnath Singh, the JD(U) leader demanded special category status of Bihar. The YSRCP leader demanded special category status for Andhra Pradesh. Strangely, the TDP leader kept quiet on the matter.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 21, 2024
अधिक अनुभवी व्यक्ति को भेजना चाहिए
बीजेपी ने इसे सामान्य शिष्टाचार का उल्लंघन बता दिया और कहा कि कांग्रेस को अगली बार ऐसी बैठकों में अधिक अनुभवी व्यक्ति को भेजना चाहिए. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बीच में विभिन्न दलों द्वारा उठाए गए मुद्दों को ‘लाइव ट्वीट’ करने के लिए जयराम रमेश की आलोचना की. रिजिजू ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है… सभी को संसदीय परंपराओं की पवित्रता, औचित्य और प्रोटोकॉल बनाए रखना चाहिए.’’
There is a certain propriety and protocol one associates with these all party meetings. There is free and frank exchange of ideas followed by media briefing. But a look at Jairam Ramesh’s timeline and it appears he was live tweeting the proceedings.
Next time, the Congress should… https://t.co/hkFZEObxJ3— Amit Malviya (@amitmalviya) July 21, 2024
जेडीयू ने भी घेरा
सर्वदलीय बैठक में शामिल जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने एक्स लिखा, सर्वदलीय बैठक में जो चर्चा हो रही थी, उसे कांग्रेस के एक नेता ने ‘लाइव-ट्वीट’ किया. उन्होंने जयराम रमेश का नाम लिए बिना कहा, काश, कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने संसदीय कार्यवाही की पवित्रता का सम्मान किया होता. इसके तुरंत बाद, भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने पोस्ट कर तंज कसा. कहा कि इन सर्वदलीय बैठकों के साथ एक निश्चित शिष्टाचार और प्रोटोकॉल जुड़ा हुआ है. जयराम रमेश की टाइमलाइन देखें तो ऐसा लगता है कि वह कार्यवाही को लाइव ट्वीट कर रहे थे. अगली बार कांग्रेस को इन बैठकों के लिए ज्यादा अनुभवी लोगों को भेजने पर विचार करना चाहिए.
Tags: BJP Congress, Jairam ramesh, Kiren rijiju
FIRST PUBLISHED :
July 21, 2024, 23:23 IST