राजगढ़ में दिग्विजय की साख दांव पर, मोदी की नैया पर सवार बीजेपी के रोडमल नागर
राजगढ़ में दिग्विजय की साख दांव पर, मोदी की नैया पर सवार बीजेपी के रोडमल नागर
मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लंबे समय बाद अपनी पुरानी सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. दिग्विजय सिंह का कहना है कि यह उनका आखिरी चुनाव है. इसके बाद वे फिर कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. वर्तमान में यह सीट बीजेपी के पास है और भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर यहां से मौजूदा सांसद रोडमल नागर को चुनाव में उतारा है. रोडमल नागर ने यहां से लगातार दो बार जीत दर्ज की है. राजगढ़ सीट पर कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीएसपी की तरफ से डॉ. राजेंद्र सूर्यवंशी ताल ठोक रहे हैं.
दिग्गी राजा के मैदान में उतरने से राजगढ़ लोकसभा सीट का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. क्योंकि दोनों ही नेता कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों की प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है कि रोडमल नागर यहां से जीत की हैट्रिक लगाएंगे. उधर, दिग्विजय सिंह की यह पुरानी सीट होने के चलते दावा कर रहे हैं कि उन्हें यहां की जनता का खूब प्यार मिल रहा है.
राजगढ़ लोकसभा सीट
राजगढ़ लोकसभा सीट तीन जिलों को मिलाकर बनी है. इसमें गुना, राजगढ़ और मालवा जिले का कुछ हिस्सा शामिल है. इस लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 8 सीटें आती हैं- राजगढ़ जिले की ब्यावरा, राजगढ़, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, खिलचीपुर पांच सीट हैं. गुना जिले की चांचौड़ा और राघोगढ़ हैं. आगर मालवा जिले की सुसनेर सीट शामिल है. आठ विधानसभा में छह विधायक भाजपा के हैं और दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है.
दिग्विजय सिंह यहां से 1984 और 1991 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद 1994 से 2004 तक इस सीट पर दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह सांसद चुने गए. 2004 में लक्ष्मण सिंह ने यह सीट बीजेपी के टिकट पर जीती थी.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Digvijaya singh, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED :
April 30, 2024, 13:11 IST