राइस मिल में घुसी पुलिस तो निकल आया ‘कुबेर का खजाना’, अंतरराष्ट्रीय गोरखधंधा की आशंका, 5 धंधेबाज अरेस्ट
Last Updated:
Sasaram Crime News: रोहतास जिला में लॉटरी के बड़े धंधे का भंडाफोड़ हुआ है, लगभग 45 करोड़ से अधिक की लॉटरी के टिकट बरामद हुए हैं. इसके अतिरिक्त हजारों कार्टून में लॉटरी के टिकट पैंटिंग के कागज और कई दर्जन प्रिंटिंग मशीन बरामद हुए हैं….और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रोहतास के चेनारी में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, 45 करोड़ की लॉटरी जब्त.
- कार्रवाई में 5 धंधेबाज गिरफ्तार, लॉटरी छपाई करते 103 मजदूर पकड़े गये.
- गजानन सिद्धि विनायक फूड प्रा. लि. राइस मिल में चल रहा था ये गोरखधंधा.
सासाराम. रोहतास जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉटरी के अवैध धंधे चल रहे थे, जिसका खुलासा कर दिया गया है. रोहतास जिला के चेनारी थाना के सबराबाद में अवैध लॉटरी कारोबार को लेकर पिछले तीन दिनों से एसटीएफ और जिला पुलिस की जो छापामारी चल रही थी, उसमें बड़े धंधे का खुलासा हुआ है. इसमें करोड़ों रुपए के लॉटरी के टिकट बरामद हुए हैं. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश और रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि चेनारी के इब्राहिमपुर में गजानन सिद्धि विनायक फूड प्राइवेट लिमिटेड नामक राइस मिल के परिसर में यह छापेमारी की गई. राइस मिल की आड़ में लॉटरी के बड़े धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. जिसमें 420 कार्टन से अधिक के लॉटरी के टिकट बरामद हुए हैं जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
इतना ही नहीं अवैध रूप से लॉटरी के पूरे प्रिंटिंग प्रेस का सेटअप यहां से बरामद हुआ है. इसमें 30 से अधिक बड़े प्रिंटिंग मशीन, 722 कार्टून लॉटरी के सादे कागज, 830 कार्टून लॉटरी के अन्य कागज बरामद हुए. साथ ही कई दर्जन कंप्यूटर, यूपीएस, कीबोर्ड, लैपटॉप आदि बरामद हुए हैं. इन सामानों का कीमत लगभग 4 करोड़ से अधिक है. डीआईजी डीआर सत्य प्रकाश ने बताया कि इस मामले में राइस मिल के प्रबंधक मनीष कुमार सहित कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस पूरे प्रकरण के दौरान इस राइस मिल के अंदर 103 मजदूर काम कर रहे थे. पुलिस उन सभी मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है, जो इस लॉटरी के प्रिंटिंग तथा सप्लाई में मजदूरी कर रहे थे.
वहीं, राइस मिल तथा इस पूरे रैकेट का संचालक पवन झुनझुनवाला है. इस पर डेहरी थाना में पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं. औरंगाबाद के अलावा झारखंड में भी उसे पर कई मामले दर्ज हैं. इस पूरे प्रकरण को लेकर आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, आर्थिक अपराध इकाई को भी सूचित किया गया है. साथ ही आसपास के जिलों के अतिरिक्त दूसरे राज्यों में भी जांच टीम को भेजी जाएगी. वहीं, इस पूरे लॉटरी के अवैध कारोबार के सूत्र भंडाफोड़ किया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि राइस मिल की आड़ में अवैध लॉटरी का कारोबार दो साल से चल रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही पटना STF ने छापेमारी कर यह सफलता प्राप्त की. इस गिरोह ने पहले धनबाद में बड़े पैमाने पर लॉटरी का कारोबार शुरू किया था जिसके बाद बिहार में दो साल से यह धंधा कर रहे थे. रोहतास पुलिस ने एक बड़े मामले का पर्दाफाश कर दिया. डीआईजी ने आशंका व्यक्त की है कि इसके तार विदेशों तक भी जुड़े हो सकते हैं. बहरहाल, पूरे मामले की तफ्तीश जारी है और अभी इसके बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद की जा रही है.
Location :
Sasaram,Rohtas,Bihar
First Published :
January 16, 2025, 23:17 IST