Ranchi News: रांची सदर अस्पताल की सीढ़ियों पर तड़पती रही महिला तो परिवारवालों ने सड़क पर करवाई डिलिवरी, जांच के लिए टीम बनी
हाइलाइट्स
रांची के सदर अस्पताल की सीढ़ियों पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म. परिजन लगाते रहे गुहार, पर अस्पताल प्रशासन ने नहीं की कोई मदद. मामले में रांची के डीसी ने लिया संज्ञान, जांच के लिए गठित की कमेटी.
रांची. झारखंड की राजधानी रांची के बड़े सदर अस्पताल में संवेदनहीनता और लापरवाही का मामला देखने को मिला. अस्पताल की सीढ़ियों पर ही एक नवजान का जन्म हुआ, लेकिन दर्द से तड़प रही महिला को कोई चिकित्सीय व्यवस्था की सुविधा उस वक्त नहीं मिल पाई. वहीं, इस पूरे मामले पर रांची डीसी ने भी संज्ञान लिया है और मामले को लेकर एक जांच टीम भी बनाई है.
बता दें कि रांची के काठीटांड़ की रहनेवाली गुलशन खातून डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी. गर्भवती महिला महिला जब सदर अस्पताल रांची पहुंची उस वक्त वो काफी दर्द में थी. उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद एक महिला डॉक्टर से उसका चेकअप भी कराया गया, लेकिन महिला डॉक्टर ने डिलीवरी में कॉम्प्लिकेशन बताते हुए पीड़ित महिला को रिम्स रेफर कर दिया.
इसके बाद महिला के परिजनों में इसके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद महिला के परिजनों को ये पता लगा कि एंबुलेंस मिलने में समय लगेगा. वहीं, दर्द से तड़पती महिला के इलाज के परिजन चिकित्सीय मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन मदद करने से पूरी इंकार कर दिया गया. इस कारण दौरान दर्द से तड़पती महिला ने अस्पताल की सीढ़ियों पर ही एक बच्ची को जन्म दे दिया.
हालांकि, बच्ची के जन्म के बाद महिला का तुरंत सदर अस्पताल में मेडिकल सहायता दी गई और उसे एडमिट भी किया गया. वहीं, 11 अक्टूबर की इस हृदय विदारक घटना के बाद मामले पर रांची उपायुक्त ने भी संज्ञान लिया है और मामले की जांच के लिए एक जांच कमिटी का गठन किया है जो अपनी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेगी.
बहरहाल, महिला रविवार को सदर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है, लेकिन इसके साथ ही कई सवाल उठ रहे हैं. खास तौर से रांची के सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था और साथ ही एंबुलेंस की उपलब्धता को लेकर भी, जिस कारण महिला अस्पताल की सीढ़ियों पर एक बच्ची को जन्म दिया.
FIRST PUBLISHED :
October 14, 2024, 10:36 IST