रशियन चायवाली ने बड़े अरमानों से खोली थी दुकान, लोगों की लगी रहती थी भीड़, फिर जो हुआ लग गया सदमा
/
/
/
रशियन चायवाली ने बड़े अरमानों से खोली थी दुकान, लोगों की लगी रहती थी भीड़, फिर जो हुआ लग गया सदमा
रशियन चायवाली ने बड़े अरमानों से खोली थी दुकान, लोगों की लगी रहती थी भीड़, फिर जो हुआ लग गया सदमा
कोलकाता में ‘रशियन चायवाली’ की खूब चर्चा है. चाय का दुकान खोलने वाली इस लड़की का असली नाम पापिया घोषाल है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. हालांकि अब मोरल पुलिसिंग और लैंगिक भेदभाव के कारण उसे कोलकाता के अंदुल में अपनी चाय की दुकान बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इस पूरी घटना ने उसे सदमे में डाल दिया था.
घोषाल ने अपना खुद का कारोबार चलाने के सपने को साकार करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी. फिर चार महीने पहले उसने एक छोटी सी चाय की दुकान खोली थी. उसकी चाय की दुकान भी चल निकली थी, जहां लोगों की खूब भीड़ लगी रहती थी. हालांकि, जैसे-जैसे उसकी दुकान फेमस होती गई, तो लोग उसे परेशान करने लगे और आखिरकार उसे मजबूरन अपना दुकान बंद करना पड़ा.
घोषाल के अनुसार, उसके गांव में एक फतवा वाला पोस्टर लगाया गया था, जिसमें उसे दुकान बंद करने का आदेश दिया गया था. स्थानीय क्लब के सदस्यों ने आरोप लगाया कि वह गांव का ‘माहौल खराब’ कर रही थीं. उनका आरोप था कि घोषाल अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ‘भद्दी तस्वीरें’ डाल रही थीं, जो असामाजिक तत्वों को आकर्षित करती थीं.
हालांकि घोषाल ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है और डोमजूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में सीधे हस्तक्षेप नहीं कर सकते, क्योंकि घोषाल की दुकान नेशनल हाईवे के किनारे सरकारी जमीन पर बनी है. हालांकि घोषाल का सवाल है कि, ‘मैं अपनी चाय की दुकान क्यों नहीं चला सकती? मुझे क्यों अपमानित किया जा रहा और मेरे चरित्र पर दाग क्यों लगाया जा रहा?’
Tags: Kolkata News, Viral news
FIRST PUBLISHED :
December 23, 2024, 22:29 IST