हिंदी न्यूज़राज्यराजस्थानरवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर भड़के सचिन पायलट, बीजेपी और केंद्र सरकार से की ये मांग
रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर भड़के सचिन पायलट, बीजेपी और केंद्र सरकार से की ये मांग
Sachin Pilot News: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान की बीजेपी सरकार को पूरी तरह फेल बताया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, बीजेपी सरकार और संगठन में मतभेद है.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: zaheent | Updated at : 17 Sep 2024 09:41 PM (IST)
कांग्रेस नेता सचिन पायलट (फाइल फोटो)
Sachin Pilot On Ravneet Singh Bittu: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बारे में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सचिन पायलट ने मंगलवार (17 सितंबर) को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
दौसा में जब मीडिया ने राहुल गांधी के बारे में बिट्टू के बयान के बारे में पूछा तो सचिन पायलट ने कहा, “यह बहुत निंदनीय है. राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने जिस भाषा का प्रयोग किया वह उनको शोभा नहीं देता.”
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, “उनको (रवनीत सिंह बिट्टू) को माफी मांगनी चाहिए, उनके दल को माफी मांगनी चाहिए. चूंकि वह केंद्रीय मंत्री है इसलिए भारत सरकार को माफी मांगनी चाहिए.”
रवनीत बिट्टू पर लगाए ये आरोप
पायलट ने कहा,”नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ इतनी ओछी भाषा का उपयोग करना किसी भी रूप में सही नहीं है और मुझे लगता है कि यह जानबूझकर किया गया है. क्योंकि वह नए-नए बीजेपी में गए हैं तो अपनी वफादारी साबित करने के लिए उनको राहुल गांधी के लिए यह सब बातें बोलनी पड़ती हैं, लेकिन यह बहुत गलत है और उनको तत्काल माफी मांगनी चाहिए.”
शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के दो और नेताओं के जरिये राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणियों का जिक्र करते हुए सचिन पायलट ने कहा,”मैं मानता हूं कि जितना आप कांग्रेस पार्टी को कोसेंगे, राहुल गांधी को गालियां देंगे, उतना ही अधिक मजबूत होकर हम आगे निकलेंगे.”
विधानसभा चुनाव को लेकर किया ये दावा
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कई राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और विपक्षी ‘इंडिया गठबंधन’ की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की एकतरफा हवा चल रही है और पूरे बहुमत के साथ सरकार कांग्रेस बनायेगी. उन्होंने दावा किया कि ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार जम्मू कश्मीर में भी बनेगी.
‘बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल’
राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,”सरकार पूरी तरह ‘फेल’ है, कानून व्यवस्था चरमरा गई है, कई सारे सत्ता के केंद्र बन गए हैं. कौन सरकार में है, कौन नहीं है. इस बात पर असमंजस है. संगठन कुछ बोलता है सरकार कुछ बोलती है.”
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “कांग्रेस पार्टी विपक्ष में है और हमने हमेशा सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाई है. कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष के रूप में काम कर रही है.” सचिन पायलट इससे पहले भाण्डारेंज (दौसा) में किसान सम्मेलन को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: ‘रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने पूर्वजों का किया अपमान’, केंद्रीय मंत्री पर भड़के कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा
Published at : 17 Sep 2024 09:41 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पेजर्स स्ट्राइक का अब हिजबुल्लाह देगा जवाब, इजरायल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन की कर डाली तैयारी
मंत्री बनने के 18 महीने बाद आतिशी की हुई दिल्ली! केजरीवाल के मास्टर स्ट्रोक का मकसद ये रहा
IPL 2025 में रिटेंशन नियमों को लेकर घमासान, अब सुरेश रैना और अंबाती रायडू भी मैदान में उतरे
अनंत अंबानी की शादी में जाने के लिए सेलेब्स को दिए गए थे पैसे? अनन्या ने बताया सच
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार