Ratan Tata News: रतन टाटा ने वर्ष 2020 में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने बचपन की कई बातें और यादें साझा की थीं. उन्होंने बताया कि उनका बचपन बहुत अच्छा था, लेकिन जैसे-जैसे वह और उनके भाई बड़े हुए, माता-पिता के तलाक की वजह से उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. रतन टाटा ने कहा कि उन दिनों तलाक आज की तरह सामान्य बात नहीं थी.
स्कूल में क्या बातें करते थे लड़के?
रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में बताया कि माता-पिता के तलाक के बाद जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा, उनमें एक यह भी थी कि जब उनकी मां ने दोबारा शादी कर ली, तब स्कूल में लड़के उनके बारे में तमाम तरह की बातें करते थे, उन्हें छेड़ते थे और उकसाते थे. उनकी दादी उन्हें सिखाती थीं कि क्या नहीं कहना है, कैसे शांत रहना है और हर कीमत पर अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखनी है. रतन टाटा ने बताया कि उनकी दादी ने हमेशा उनका ख्याल रखा. यही कारण था कि जब उनकी दादी बीमार हुईं, तो वह अमेरिका से भारत लौट आए, जबकि उनका मन तो वहीं करियर बनाने का था.
पिता से किन बातों को लेकर थे मतभेद?
रतन टाटा ने अपने और अपने पिता, नवल टाटा, के बीच के मतभेदों के बारे में भी खुलकर बात की थी. बता दें कि नवल टाटा को जमशेदजी टाटा ने गोद लिया था। रतन टाटा ने कहा था कि अब यह कहना आसान है कि कौन सही था और कौन गलत, लेकिन कई बातों को लेकर उनके पिताजी से मतभेद थे. उनके पिता चाहते थे कि वह पियानो सीखें. रतन अमेरिका में पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वह ब्रिटेन में ही रहें. वह आर्किटेक्ट बनना चाहते थे, लेकिन उनके पिताजी की जिद थी कि वह इंजीनियर क्यों नहीं बनते.
Ratan Tata News: जहां से की पढ़ाई, उस कॉलेज पर कर दी पैसों की बरसात, भारतीय छात्रों को दिया खास तोहफा
रतन टाटा क्या खेलते थे और क्या था पसंद?
रतन टाटा बचपन में रोल्स रॉयस गाड़ी से स्कूल जाया करते थे. मुंबई के कैंपियन और कैथेड्रल स्कूल में उनकी पढ़ाई हुई. उसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए. स्कूल के दौरान उन्होंने पियानो बजाना और क्रिकेट खेलना सीखा. रतन टाटा को बुक लवर कहा जाता था और उन्हें सक्सेस स्टोरीज़ पढ़ना काफी पसंद था.
Ratan Tata: रतन टाटा को मिले थे कौन-कौन से पुरस्कार और कितनी डिग्रियां, गिनते-गिनते थक जाएंगे आप!
Tags: Business news, Celeb Education, Education, Education news, Ratan tata
FIRST PUBLISHED :
October 10, 2024, 14:08 IST