Ratan Tata Diamond Portrait Video Viral: देश के प्रसिद्ध और जाने माने उद्योगपति और समाजसेवी रतन टाटा ने 86 वर्ष की आयु में 9 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी आखरी सांस ली. यह खबर आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. हर किसी की आंखें नम थीं. रतना टाटा देश के रत्न थे. उन्होंने अपने काम के अलावा, पूरी जिंदगी दूसरों के बारे में सोचा. हर आपदा में वे आगे बढ़कर मदद किया करते थे. बेहद ही नेक, सच्चे और सरल व्यक्तित्व के थे बिजनेसमैन स्वर्गीय रतन टाटा. उन्हें शायद ही कभी भुलाया जा सकेगा. उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी.
रतन टाटा ने अपने व्यक्तित्व के कारण लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई. देश भर में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. लोग उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. चंढीगढ़ के एक युवा आर्टिस्ट वरुण टंडन ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए टाटा नमक से रतन टाटा का पोर्ट्रेट बना डाला. जो देखने में बिल्कुल स्वर्गीय रतन टाटा के चेहरे की छवि की तरह था.
हीरों से बना डाली रतन टाटा की तस्वीर
एक अन्य आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए छोटे-छोटे अमेरिकन डायमंड से एक बड़ी सी तस्वीर बना डाली. सूरत के एक हीरा व्यापारी ने जिनका नाम विपुलभाई जेपिवाला है, इन्होंने रतन टाटा की बड़ी सी डायमंड की तस्वीर बनाकर विशाल श्रद्धांजलि दी. बेशक, रतन टाटा इस दुनिया में नहीं, लेकिन लोगों का उनके प्रति प्यार देखकर लगता है कि वे सदा हर किसी के दिल में जिंदा रहेंगे. इस व्यापारी ने तस्वीर बनाने के लिए 11000 अमेरिकी डायमंड का इस्तेमाल किया है.
इस वायरल वीडियो को इंस्टेंटबॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है और व्यापारी की जमकर तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोगों के बेहद भावुक और अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं. रतन टाटा का ये हीरों से बना पोर्ट्रेट बेहद अद्भुत है. आपको बता दें कि रतन टाटा जी की मृत्यु के बाद टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन नोवल टाटा को बनाया गया है. ये रतन टाटा के सौतेले भाई हैं.
इसे भी पढ़ें: डिप्रेशन होने पर नजर आते हैं ये शुरुआती लक्षण, देश के मशहूर मनोचिकित्सक डॉ. समीर पारिख ने बचाव के लिए दी ये सलाह
Tags: Lifestyle, Surat news, Trending news, Viral video
FIRST PUBLISHED :
October 12, 2024, 20:13 IST