हिंदी न्यूज़राज्यहरियाणारणदीप सुरजेवाला या बेटे आदित्य, कैथल से कौन लड़ेगा चुनाव, एक पोस्टर से साफ हुई तस्वीर?
रणदीप सुरजेवाला या बेटे आदित्य, कैथल से कौन लड़ेगा चुनाव, एक पोस्टर से साफ हुई तस्वीर?
Randeep Surjewala News: रणदीप सुरजेवाला कैथल से चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन इस बार अटकलें लगाई जा रहीं थी कि वह अपने बेटे आदित्य को यहां से चुनाव लड़वाना चाहते हैं.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: zaheent | Updated at : 03 Sep 2024 10:13 PM (IST)
रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब महज एक महीना बाकी रह गया है. ऐसे में नेता अलग-अलग सीटों पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस बीच सांसद और हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कैथल से अपनी दावेदारी पेश कर दी है. सुरजेवाला ने कैथल विधानसभा से पोस्टर के जरिए अपनी दावेदारी पेश की है.
इस पोस्टर में खास बात ये है कि रणदीप सिंह सुरजेवाला के पोस्टर में उन्हीं का फोटो लगा है उनके बेटे आदित्य का नहीं. इसका मतलब साफ है कि सुरजेवाला पार्टी आलाकमान तक ये मैसेज पहुंचाना चाहते हैं कि कैथल से वह खुद ही चुनावी मैदान में उतरेंगे.
लग रहीं थी ये अटकलें
इससे पहले अटकलें लगाईं जा रहीं थी कि कैथल से रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला चुनाव लड़ें सकते है, लेकिन इस पोस्टर में रणदीप सुरजेवाला को छोड़कर परिवार के किसी भी सदस्य का फोटो नहीं है.
चौराहों पर लगवाए पोस्टर
रणदीप सुरजेवाला ने शहर के चौक चौराहों पर ‘मेरा काम, मेरी पहचान’ के अपने फ्लेक्स लगवाए हैं. कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए छह आवेदक हैं, लेकिन किसी ने भी पोस्टर नहीं लगाए हैं.
हालांकि अभी ये देखने वाली बात होगी कि रणदीप सिंह सुरजेवाला को कांग्रेस हरियाणा में विधानसभा चुनाव का टिकट देती है या नहीं. क्योंकि पिछले दिनों कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने अपने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस सांसदों को चुनाव लड़ने से ज्यादा चुनाव जिताने पर फोकस करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने हरियाणा में फाइनल किए 66 नाम, AAP से गठबंधन पर दो-तीन में तस्वीर होगी साफ
Published at : 03 Sep 2024 10:05 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पीएम मोदी ने ब्रुनेई में ऐतिहासिक सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का किया दौरा, देखें Photos
रणदीप सुरजेवाला या बेटे आदित्य, कैथल से कौन लड़ेगा चुनाव, एक पोस्टर से साफ हुई तस्वीर?
अब ‘आशिकी’ का इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा, मुकेश भट्ट की अर्जी पर कोर्ट ने सुनाया फैसला
पाकिस्तान के स्टार पर लग गया 4 साल का बैन, मेडल भी छीना गया; ITA की जांच के बाद लिया गया फैसला
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. सूर्यभूषण, प्रोफेसरProfessor