दुनिया भर में गीता का संदेश पहुंचाने वाली संस्थान विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस भी गोरखपुर में ही है. गोरखपुर की धरती से मुंशी प्रेमचंद, फिराक गोरखपुरी जैसी कई नामचीन हस्तियां निकली. इतना ही नहीं गोरखपुर क्रांतिकारियों की भी धरती रही है. यह वही जगह है, जहां पं: रामप्रसाद बिस्मिल की शहादत हुई. आजादी के जमाने से ही पूर्वांचल सियासत का एक प्रमुख केंद्र रहा है और गोरखपुर उसकी धुरी. इसमें गोरक्षनाथ मठ की भी अहम भूमिका रही है. यही कारण है कि यहां की लोकसभा से लेकर विधानसभा की सीटों पर मठ का काफी प्रभाव माना जाता है. वर्तमान में सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी मठ से आते हैं. गोरखपुर लोकसभा सीट से वह कई बार सांसद चुने जाते रहे हैं. ऐसे में यह सीट और भी अहम मानी जाती है.
कौन कौन हैं उम्मीदवार
गोरखपुर लोकसभा सीट से इस बार भी भाजपा ने वर्तमान सांसद अभिनेता रवि किशन को मैदान में उतारा है. सपा गठबंधन ने काजल निषाद को प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने यहां जावेद सिमनानी को उम्मीदवार बनाया है.
गोरखपुर लोकसभा सीट पर हैं 19.5 लाख वोटर
गोरखपुर लोकसभा सीट पर लगभग 19.5 लाख वोटर हैं. इसमें मल्लाह बिंद और निषाद आदि जातियों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में इनके वोट निर्णायक की भूमिका में रहते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्ष 1998 से लेकर वर्ष 2017 तक 5 बार इसी सीट से सांसद रहे हैं. बता दें कि गोरखपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहरी, गोरखपुर ग्रामीण और सहजनवा विधानसभा सीट आती है.
क्या रहा पिछले चुनावों का हाल
गोरखपुर लोकसभा चुनाव से सांसद रहे योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट पर वर्ष 2018 में उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव में बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र दत्त शुक्ला चुनाव हार गए. यहां पर सपा के उम्मीदवार प्रवीण निषाद जीते, जो बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन को चुनाव मैदान में उतारा और सपा ने राम भुआल निषाद को टिकट दिया. इस चुनाव में रवि किशन को 7,17,122 वोट मिले, वहीं राम भुआल निषाद को 4,15,458 वोट मिले. कांग्रेस के मधुसूदन त्रिपाठी को महज 22,972 वोटों से ही संतोष करना पडा. इस तरह रविकिशन को 301,664 वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई थी. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से भाजपा से योगी आदित्यनाथ प्रत्याशी थे. उन्हें 5,39,127 वोट मिले थे. उनके खिलाफ सपा उम्मीदवार राजमती निषाद को 2,26,344 वोट मिले. बसपा के राम भुआल निषाद ने 1,76,412 वोट पाए. कांग्रेस के अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी को 45,719 वोट मिले थे.
Tags: 2024 Loksabha Election, CM Yogi Adityanath, Gorakhpur Assembly seat, Gorakhpur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Ravi Kishan, Yogi Aditya Nath
FIRST PUBLISHED :
June 4, 2024, 24:08 IST