Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
Home देश ये कैसा विकास? दिल्ली के बाद अब राजकोट में बड़ा हादसा, एयरपोर्ट की कैनोपी टूटी

ये कैसा विकास? दिल्ली के बाद अब राजकोट में बड़ा हादसा, एयरपोर्ट की कैनोपी टूटी

by
0 comment

ये कैसा विकास? दिल्ली के बाद अब राजकोट में बड़ा हादसा, एयरपोर्ट की कैनोपी टूटी

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एयरपोर्ट की छत गिरने के बाद अब राजकोट इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते टला है. हीरासर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप-ड्रॉप एरिया में ऊपर लगी कैनोपी ढह गई. राहत वाली खबर यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप और ड्रॉप एरिया मे केनोपी तूटी है. बताया जा रहा है कि तेज हवा के साथ बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है. हादसे मे कीसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2023 में राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था. इस एयरपोर्ट का 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से विस्तार हुआ था. अब इस हादसे के बाद प्रबंधन अधिकारियों पर सवाल उठ रहा है.

VIDEO | Canopy collapses at the passenger pickup and drop area outside #Rajkot airport terminal amid heavy rains.

(Source: Third Party) pic.twitter.com/gsurfX2O1S

— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2024

पढ़ें- Delhi Airport Roof Collapse: बेस्ट एयरपोर्ट का दम भरती थी दिल्ली, कैसे बारिश में बन गई मौत वाली छत, फोटो में देखिए खौफनाक मंजर

दिल्ली एयरपोर्ट हादसे पर बनाई गई जांच समिति
बता दें कि दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रबंधन ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर छत गिरने की घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे पर छत गिरने की घातक घटना के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है.

जबलपुर में भी हुआ हादसा
गुरुवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर एक मेटल सेट टूटकर खड़ी कार पर गिर गया. इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. यह घटना तब हुई जब कार एयरपोर्ट पर एक यात्री को छोड़ने आई थी और ड्रॉप-एंड-गो साइट पर खड़ी थी. कार में सवार यात्री और ड्राइवर दोनों ही घटना से कुछ ही क्षण पहले बाहर निकल गए थे.

FIRST PUBLISHED :

June 29, 2024, 13:30 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.