ये कैसा विकास? दिल्ली के बाद अब राजकोट में बड़ा हादसा, एयरपोर्ट की कैनोपी टूटी
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एयरपोर्ट की छत गिरने के बाद अब राजकोट इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते टला है. हीरासर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप-ड्रॉप एरिया में ऊपर लगी कैनोपी ढह गई. राहत वाली खबर यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप और ड्रॉप एरिया मे केनोपी तूटी है. बताया जा रहा है कि तेज हवा के साथ बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है. हादसे मे कीसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2023 में राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था. इस एयरपोर्ट का 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से विस्तार हुआ था. अब इस हादसे के बाद प्रबंधन अधिकारियों पर सवाल उठ रहा है.
VIDEO | Canopy collapses at the passenger pickup and drop area outside #Rajkot airport terminal amid heavy rains.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/gsurfX2O1S
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2024
दिल्ली एयरपोर्ट हादसे पर बनाई गई जांच समिति
बता दें कि दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रबंधन ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर छत गिरने की घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे पर छत गिरने की घातक घटना के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है.
जबलपुर में भी हुआ हादसा
गुरुवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर एक मेटल सेट टूटकर खड़ी कार पर गिर गया. इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. यह घटना तब हुई जब कार एयरपोर्ट पर एक यात्री को छोड़ने आई थी और ड्रॉप-एंड-गो साइट पर खड़ी थी. कार में सवार यात्री और ड्राइवर दोनों ही घटना से कुछ ही क्षण पहले बाहर निकल गए थे.
FIRST PUBLISHED :
June 29, 2024, 13:30 IST