सुलतानपुर (यूपी) से लापता 15 वर्षीय किशोर को बुरहानपुर जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए पाया। जांच में पता चला कि किशोर 10 जनवरी से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सुलतानपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज थी।
.
जीआरपी चौकी प्रभारी अब्दुल शरीफ ने बताया कि किशोर के परिजनों की शिकायत के अनुसार, 10 जनवरी को दोपहर लगभग 3 बजे एक पेंसिल पैकेजिंग कंपनी से फोन आया था। इसके बाद से वह घर से लापता हो गया। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने सुलतानपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बुरहानपुर जीआरपी पुलिस ने किशोर से पूछताछ कर उसका नाम और पता पता किया। इसके बाद उन्होंने तत्काल उसके परिजनों और सुलतानपुर पुलिस से संपर्क किया। किशोर के परिजन और पुलिस टीम शुक्रवार रात बुरहानपुर पहुंचेगी, जिसके बाद किशोर को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।