होमन्यूज़इंडियायूपी में मचे घमासान के बीच योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे बीएल संतोष, मुलाकात जारी
यूपी में मचे घमासान के बीच योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे बीएल संतोष, मुलाकात जारी
Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनों से बीजेपी के अंदर हलचल मची हुई है. कभी कोई नेता लखनऊ पहुंच रहा है तो कोई दिल्ली आ रहा है और सिलसिला थम नहीं रहा.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 26 Jul 2024 10:47 PM (IST)
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
Source : PTI
BL Santosh Meets Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को उत्तर प्रदेश के अंदर उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिलीं. इसके बाद से पार्टी के भीरत की कलह बाहर आने लगी. इसी घमासान को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने आज शुक्रवार (26 जुलाई) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ये मुलाकात यूपी सदन में हो रही है.
इससे पहले योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए आज ही दिल्ली पहुंचे. इसके साथ ही सीएम योगी नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे. वहीं, नीति आयोग की इस बैठक में यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी शामिल होंगे. ये लोग भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.
पूरी तैयारी के साथ पहुंचे हैं सीएम योगी
दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों से यूपी की राजनीति या यू कहें कि राज्य बीजेपी में काफी उथल पुथल मची हुई है. लोकसभा चुनाव में मिली कम सीटों के लेकर समीक्षा बैठक के साथ-साथ राज्य के करीब 200 नेताओं जिसमें विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसदों और संगठन से जुड़े कई लोगों से योगी आदित्यनाथ ने बातचीत करके फीडबैक लिया है. जब पीएम मोदी से उनकी मुलाकात होगी तो वो राज्य की मौजूदा स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे. साथ ही आने वाले दिनों में राज्य में उपचुनाव भी होने हैं, उसकी तैयारियों का ब्यौरा भी देंगे.
योगी और मौर्या के बीच सब ठीक?
योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा बीजेपी में चल रही “सरकार बनाम संगठन” की बहस के बीच मची उथल-पुथल के बीच हो रहा. 14 जुलाई को लखनऊ में बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, “संगठन” “सरकार” से बड़ा था, है और रहेगा. उसी बैठक में योगी ने कहा था कि अति आत्मविश्वास के कारण पार्टी अपेक्षित नतीजे हासिल करने से दूर रही.
केशव प्रसाद मौर्या मुख्यमंत्री के साथ अपने बढ़ते मतभेदों की अटकलों के बीच राज्य कैबिनेट की कुछ बैठकों में शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने कार्यकारिणी की बैठक के बाद नई दिल्ली में नड्डा से मुलाकात की. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी नई दिल्ली में नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीद से कम प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार कारकों के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: ‘योगी जी को ठोक दो’, रणदीप सुरजेवाला ने बताया केशव प्रसाद मौर्य को किसने दिया इशारा
Published at : 26 Jul 2024 10:19 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
यूपी में मचे घमासान के बीच योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे बीएल संतोष, मुलाकात जारी
Watch: डीएनडी फ्लाईवे पर लगा भारी ट्रैफिक जाम, रेंगती दिखीं गाड़ियां
ओपनिंग डे पर धनुष की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, पहले दिन की जबरदस्त कमाई
भारत का पहला पदक पक्का! सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी अब नहीं बन पाएगा रास्ते का कांटा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उत्कर्ष सिन्हा